अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शो के कई सीन्स पर बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर तो केस दर्ज होने तक की नौबत आ गई है. आज सुबह से ट्विटर पर अनुष्का की इस वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग चल रही है.
ट्रेंड कर रहा है बायकॉट पाताल लोक
सोशल मीडिया पर बायकॉट पाताल लोक ट्रेंड कर रहा है. अनुष्का शर्मा को इसे लेकर ट्रोल किया जा रहा है. शो को सामाजिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया जा रहा है. पाताल लोक पर पुलिस की गलत छवि पेश करने, हिंदू विरोधी, ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं. पाताल लोक के बहाने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिकंजा कसने और वेब सीरीज के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग भी की जा रही है. यही वजह है कि अमेजन प्राइम की इस वेबसीरीज के लिए लोग नेटफ्लिक्स पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं.
#patalok #BoycottPatalLok #BoycottPataallok @PrimeVideoIN how can you show a show which spread religious hatred. I stopped at 5th part. The patience of hindus allow such shows to be shown . In other muslim countries your head won't stay on your body if u show such shows.
— vibhor (@raj82q) May 19, 2020
And Boycott Netflix which is the medium to such AntiHindu rhetoric https://t.co/009TtgvM5W
— 🌺लता🌺 🇮🇳 (@krishnasdwar) May 24, 2020
#CensorWebSeries#BoycottPataalLok
⭕Basically #patalok is a well-staged anti-hindu, anti-brahmin, anti-RW drama.
😠From web series like #Leila to #PataalLok , there’s a constant effort to make people hinduphobic. pic.twitter.com/Rk7txYUlEr
— Ribha Mishra (@RibhaMishra) May 27, 2020
लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा
क्या हैं पाताल लोक को लेकर आपत्तियां?
पाताल लोक के विरोधियों का कहना है कि फिल्म में त्यागी, गुर्जर समाज की गलत छवि पेश की गई है. हिंदुओं को मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग करने वाला बताया गया है. हिंदू देवी-देवताओं के सामने मंदिर और आश्रम में मांसाहार खाते दिखाया गया है. मुस्लिम कैरेक्टर को सीधा और सच्चा तथा धार्मिक रूप से प्रताड़ित बताया गया है. वहीं सीबीआई तक को गलत रूप में दिखाया गया है.
इससे पहले लॉयर गिल्ड मेंबर के सदस्य और वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजकर सीरीज पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है. गोरखा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेमर की मांग की है.These Web Series are released without any certification or censoring. That's why Webseries insulting religious and national sentiment and promoting vulgarity.
So we think
To release such web series they must have certificate or censoring. #BoycottPataallok
— ॐ Nagaraj Poojary ॐ (@Nagaraj07144868) May 27, 2020
कोरोना जंग जीतने के बाद लगातार मदद कर रहीं जोआ मोरानी, दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा
पुलिस तक भी पहुंच गया है मामला
इसके बाद गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वेब सीरीज को लेकर लोनी थाने में अनुष्का के खिलाफ शिकायत दी. उनका आरोप है कि शो में बिना इजाजत एक सीन में उनकी फोटो का इस्तेमाल एक वॉन्टेड माफिया के साथ किया गया है. विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की क्योंकि उनके मुताबिक, अनुष्का ने पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने कोशिश की है और विश्वस्तर पर भारत को नीचा दिखाया है.
बता दें, कि अनुष्का शर्मा की इस वेब सीरीज को सेलेब्स समेत फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे सुदीप शर्मा ने डायरेक्ट किया है. शो में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, इश्वाक सिंह अहम रोल में दिखे थे. सभी कलाकारों के काम को काफी पसंद किया गया. सीरीज पर हो रहे विवादों पर अभी तक अनुष्का शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.