आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अब इस फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में आलिया, वरुण और सिद्धार्थ का एक डांस सीक्वेंस भी होगा.
डीएनए ने सूत्र के हवाले से कहा- 'फिल्म के मेकर्स एक डांस शूट करना चाहते हैं, जिसमें ओपनिंग क्रेडिट्स में तीनों एक्टर्स होंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पुणे या मुंबई में होगी. इसकी शूटिंग या तो स्टेडियम में होगी या भव्य सेट पर. यह गाना फिल्म की शुरुआत में होगा.'
ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 स्टार कास्ट, पोस्टर से स्टोरी का खुलासा
गाने में तीनों के साथ टाइगर भी नजर आएंगे.
फिल्म के सीक्वल की बात करें तो इसके दो शेड्यूल की शूटिंग देहरादून और पुणे में हो गई है. अभी फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग बाकी है. तीसरा शेड्यूल जुलाई के मध्य से शुरू हो सकता है.
12वीं एग्जाम से पहले अनन्या को ऐसे मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में काम
फिल्म इस साल 23 नवंबर को रिलीज होगी.