टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो चाणक्य को बनाने वाले डायरेक्टर-स्क्रीनराइटर चंद्र प्रकाश द्विवेदी बड़े बॉलवुड प्रोजेक्ट के साथ लौट रहे हैं. वो अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज को डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐतिहासिक ड्रामा में चंद्रप्रकाश द्विवेदी का कोई सानी नहीं. अपने डायरेक्शन का कमाल वे एपिक शो चाणक्य में साबित कर चुके हैं.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने पिंजर को भी बहुत खूबसूरती से बनाया था. पिंजर की काफी सराहना हुई थी. पृथ्वीराज में अक्षय कुमार मेन लीड हैं. फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. पृथ्वीराज का टीजर रिलीज हो गया है.
चंद्र प्रकाश द्विवेदी की 2018 में मोहल्ला अस्सी रिलीज हुई थी. वे इससे पहले पिंजर, जेड प्लस जैसी फिल्में बना चुके हैं. लेकिन इन्होंने वो धमाल नहीं मचाया जो उनके निर्देशन में बने टीवी शोज ने मचाया. ऐसे में अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज डायरेक्टर के लिए बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने का बड़ा मौका है. पृथ्वीराज का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है.
सीरियल चाणक्य में चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने एक्टिंग भी की थी. इसके बाद उन्होंने मृत्युंजय, एक और महाभारत, उपनिशषद गंगा जैसे शो बनाए. चंद्र प्रकाश द्विवेदी का प्रोफेशन मेडिकल रहा है. लेकिन साहित्य और थियेटर में रुचि होने के कारण उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी थी.BIGGG NEWS... Yash Raj Films and Akshay Kumar reunite... Akshay in and as the fearless king Prithviraj Chauhan... Directed by Dr Chandraprakash Dwivedi... Titled #Prithviraj... #Diwali2020 release... Link: https://t.co/44zXy8QSxl
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
बात करें फिल्म पृथ्वीराज की तो अक्षय के साथ संजय दत्त भी इसका हिस्सा हो सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि संजय दत्त नेगेटिव रोल में दिखेंगे. टीजर में खिलाड़ी कुमार का लुक रिवील नहीं किया गया है. टीजर दमदार है. मूवी में अक्षय के अपोजिट संयोगिता के किरदार के लिए मिस इंडिया 2017 मानुषी छिल्लर को कास्ट किए जाने की चर्चा है.
अगले साल तीन बड़े फेस्टिवल पर अक्षय की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ईद पर लक्ष्मी बॉम्ब, दिवाली पर पृथ्वीराज और क्रिसमस पर बच्चन पांडे. इस साल एक्टर की हाउसफुल 4 रिलीज होनी है.