scorecardresearch
 

अक्षय-सैफ की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के 25 साल, वायरल हुई थ्रोबैक फोटो

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर दोनों एक्टर की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सैफ अली खान, अक्षय कुमार
सैफ अली खान, अक्षय कुमार

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को इंडस्ट्री में लगभग 3 दशक का समय हो चुका है. दोनों ने इस दौरान शानदार सफर तय किया है. साल 1994 में एक फिल्म आई थी, ''मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'', इसमें दोनों एक्टर साथ नजर आए थे. मूवी में अक्षय और सैफ की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने सोमवार (23 सितंबर 2019) को 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर दोनों एक्टर की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है.

ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है. इसमें दोनों एक्टर साथ बैठकर डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं. दोनों के प्रशंसकों के लिए ये तस्वीर उनके चहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. फिल्म की बात करें तो ये 23 सितंबर, 1994 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन समीर मालकन ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और लोगों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी. फिल्म में जहां एक तरफ अक्षय कुमार ने एंग्री यंग पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान दीपक कुमार के रोचक किरदार में थे.

Advertisement

फिल्म में अक्षय कुमार की जोड़ी शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आई थी वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान की जोड़ी राजेश्वरी के साथ नजर आई थी जो फिल्म में अक्षय कुमार की बहन भी बनी थीं. वहीं शक्ति कपूर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आए थे. फिल्म के गाने जैसे की चुरा के दिल मेरा और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी आज भी काफी पॉपुलर हैं.

View this post on Instagram

25 YEARS COMPLETED OF #mainkhiladituanari @akshaykumar @saif_alikan @theshilpashetty #instamood #fashion #girl #followme #nofilter#bestoftheday #instadaily #jj #follow #instagood#iphoneonly #sun #cute #igdaily #sky #picoftheday#tbt #fun #iphonesia #beautiful #summer#tagblender #tweegram #igers #instagramhub #love#photooftheday #me #Akshaykumar

A post shared by MY WORLD AKSHAY (@myworldakshay) on

मौजूदा समय की बात करें तो दोनों ही सितारों का करियर इस समय शानदार चल रहा है. जहां एक तरफ अक्षय कुमार बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ  सैफ अली खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement