scorecardresearch
 

इस वजह से अदिति राव हैदरी गूगल में खुद का नाम नहीं करती हैं सर्च

एक शो में अदिति ने खुलासा किया कि उन्होंने इंटरनेट पर खुद को सर्च करना बंद कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने एक वजह भी बताई.

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पद्मावत फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके अलावा इन दिनों वो कई साउथ मूवी को लेकर बिजी हैं. एक शो में अदिति ने खुलासा किया कि वो उन्होंने इंटरनेट पर खुद को सर्च करना बंद कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने एक वजह भी बताई.

अदिति स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया के शो में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बताया, ''मैंने एक बार उन्होंने गूगल में खुद का नाम सर्च किया तो रिजल्ट में मेरी कई सारी बैकलेस फोटोज़ सामने आ गई. उस दौरान मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. इसके बाद से ही मैंने फैसला लिया कि आज के बाद मैं कभी भी खुद को गूगल में सर्च में नहीं करूंगी.''

View this post on Instagram

She was a wildflower in love with the sun #FlowerPower @bridestodayin. #TarunVishwa #MarchIssue #CoverGirl

Advertisement

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

View this post on Instagram

Get your glam on...#TarunVishwa @bridestodayin #CoverGirl #MarchIssue

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

बता दें कि अदिति राव ये साली जिंदगी, रॉकस्टार, वजीर, भूमि, लंदन पेरिस न्यूयार्क जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की जानकारी शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके कई  सारी तस्वीरें और वीडियोज भरे पड़े हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके अभी तक 41 लाख फॉलोअर्स बन चुके हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति राव की आखिरी हिंदी फिल्म सुधीर मिश्रा की दास देव थी. इसमें वे राहुल भट्ट के अपोजिट नजर आई थी. इसमें उनके अलावा रिचा चड्ढा, सौरभ शुक्ला, विनीत कुमार सिंह और दलीप ताहिल जैसे स्टार्स ने काम किया था. इसके अलावा अदिति की वी और साइको फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement