अमेजन इंडिया फैशन वीक (AIFW) स्प्रिंग समर 17 का आगाज बुधवार को दिल्ली में हुआ. इसकी शुरुआत एक, दो नहीं बल्कि 16 डिजाइनर के कलेक्शन के साथ हुई. फैशन वीक के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ 16 डिजाइनर्स ने किसी काम के लिए हाथ मिलाया हो.
दरअसल ये सभी 'रोड टू चंदेरी' नाम के कलेक्शन को पेश करने आए थे. मध्यप्रदेश की खोती हुई परंपरा को फिर जीवंत करने के मकसद से इसे पेश किया गया था. रैंप पर सभी डिजाइनर्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए खास तौर पर तैयार किया हुआ कलेक्शन पेश किया. हर डिजाइनर ने चंदेरी के ट्रेडिशनल डिजाइन को ध्यान में रखते हुए कलेक्शन को कंटम्परेरी लुक देने की कोशिश की थी.
इस शो के लिए कोलकाता से दिल्ली आयीं डिजाइनर प्रोतिमा बनर्जी ने बताया, 'एमपी की कला को दुनिया तक पहुुंचाने की हमने पूरी कोशिश की है. अपनी-अपनी ब्रांड आइडेंटिटी को बनाये रखते हुए हम सबने कलेक्शन को मॉडर्न लुक देने की कोशिश की है.'
अमेजन इंडिया फैशन वीक में छाएगा हैंडलूम का जादू, 63 फैशन डिजाइनर लेंगे हिस्सा
इस शो में चार-चांद लगाने रैंप पर उतरीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी. अदिति ने बताया, 'दिल्ली मेरे दूसरे घर जैसा हो गया है, लेकिन ये कॉज इतना खास है कि मुझे आना ही था. बचपन से मैंने अपने घर में हैण्डलूम का इस्तेमाल देखा है और मुझे लगता है कि सभी डिजाइनर्स ने बहुत अच्छा काम किया है.'
इस मौके पर शो को अपनी आवाज के जादू से सजाया फोक सिंगर मालिनी अवस्थी ने. उन्होंने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया.