scorecardresearch
 

पड़ोसी पर हमले करने के मामले में आदित्य पंचोली को एक साल की जेल, मिली जमानत

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली पर पड़ोसी पर हमला करने को लेकर चल रहे केस में एक साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली

पड़ोसी पर हमला करने के मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है. मुंबई की अंधेरी अदालत के मजिस्ट्रेट अमिताभ पंचभाई ने शुक्रवार को आदि‍त्य पंचोली को पड़ोसी पर हमला करने को लेकर दोषी ठहराते हुए एक साल की साधारण सजा सुनाई है. इसके अलावा इस घटना के लिए आदित्य पंचोली को 20,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया गया है.

हालांकि आदित्य पंचोली के वकील ने इस सजा का फरमान जारी होते ही कोर्ट में बेल के लिए अपील की,  ताकि बेल मिलते ही जल्द से जल्द आदित्य कोर्ट से बाहर आ सकें. बेल के लिए आदित्य पंचोली की ओर से 12,000 रुपये की राशि की अदायगी की गई.

बता दें कि आदित्य पंचोली के खि‍लाफ साल 2005 में यह मामला दर्ज करवाया गया था. शि‍कायतकर्ता ने अपनी शि‍कायत में यह आरोप लगाए थे कि आदित्य पंचोली द्वारा किए हमले में उन्हें नाक से खून से लेकर कई गंभीर चोटें आईं. हालांकि आदित्य ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि चोट लगने के सभी दावे वेबुनियाद हैं, यह सूझ-बूझ से लगाए गए आरोप हैं इसलिए यह केस एक दिन बाद दर्ज करवाया गया.'

Advertisement
Advertisement