नागिन और डायन जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आशका समंदर किनारे अपने पति के साथ रोमांटिक लम्हे बिताती नजर आ रही हैं. दोनों साथ में काफी रोमांटिक योगा मूव्स करते नजर आते हैं और उसके बाद आशका अपने पति को किस कर लेती हैं.
वीडियो को आशका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन आशका ने लिखा, "खूबसूरत मौकों पर हमेशा ये गाना चलाना ही पड़ता है. क्या ये किस हमेशा के लिए हो सकती है? क्या ये डांस हमेशा के लिए हो सकता है? ब्रेट हवा मेरे पंखों के नीचे है और तुम मेरे सेवियर हो."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
For what is and what is not.... Thankful! . . . #onelove @peaceofblueyoga
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि आशका और उनके पति योग करने का शौक रखते हैं और उनके योग के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट योग करते हुई खींची गई उनकी तस्वीरों और वीडियो से अटे पड़े हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो नागिन के पहले सीजन में आशका ने काम किया था. ये सीजन साल 2015 में प्रसारित किया गया था.
आशका गोराड़िया के करियर की शुरुआत
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड़िया ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आए शो अचानक 37 साल बाद से की थी. इस धारावाहिक में उन्होंने कमल का किरदार निभाया था. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला ये शो कुछ खास लोकप्रिय नहीं हुआ था. इन दिनों आशका कलर्स टीवी के शो किचेन चैंपियन 5 में नजर आ रही हैं.