टीवी के सितारों को कम ना समझें. ये न सिर्फ हुनरमंद हैं बल्कि पढ़ाई में भी आगे हैं.
'ये हैं मोहब्बतें' कि इशिता भल्ला उर्फ दिव्यंका त्रिपाठी ने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी. इसके
अलावा दिव्यंका ने ‘नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनिंग’ से कोर्स भी किया हुआ. यही नहीं, दिव्यंका एक समय में राइफल शूटिंग में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
'कुबूल है' सीरियल की जोया उर्फ सुरभी ज्योति ने इंग्लिश में मास्टर्स
किया है. लेकिन एक्टिंग के शौक ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया.
'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करन पटेल ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वह लंदन के स्कूल ऑफ आर्ट्स गए. इसके बाद उनको इस फील्ड में एक पहचान मिली.
स्टार प्लस के फेमस शो 'दीया और बाती हम' के सूरज उर्फ अनस राशिद के पास फिलॉसफी में मास्टर्स डिग्री है.
‘एक दूजे के लिए’ में लीड रोल कर चुके नमिक पॉल जर्नलिस्ट रह चुके हैं और उन्होनें अपने करियर की शुरुवात एनडीटीवी के न्यूज चैनल से की थी. नमिक ने अमेरिका से भी पढ़ाई की है.
'टशन ए इश्क' में काम कर चुके जेन इमाम ने दिल्ली में अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन यानी बीसीए किया और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए.
'दहलीज' सीरियल के हर्षद अरोरा मैथ्स में बी.एससी. कर चुके हैं और साथ ही एडवरटाइंग एंड पब्लिक रिलेशंस का कोर्स भी यह
कर चुके हैं.
'साडा हक’ से लोगों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने अमेटी यूनिवर्सिटी से बीटेक में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस
की डिग्री ली हुई है.
'दहलीज' में एक देशप्रिय लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने अपना ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट ऑफ कोलकाता से
माइक्रो बॉयोलाजी में किया है.
'टशन ए इश्क' की चुलबुली अदाकारा जैस्मीन भसीन जयपुर से हॉस्पिटैलिटी की पढा़ई कर चुकी हैं. उनके पास MBA की डिग्री भी है.