scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...

शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 1/6
शादियों के सीजन में रोजाना बॉलीवुड से किसी सेलेब्स के शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालिया चर्चा सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के बारे में हो रही है. हाल ही में सोनम कपूर से मीडिया ने इस खबर की पुष्ट‍ि करने के लिए सवाल किए.
शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 2/6
एक वेबसाइट के मुताबिक सवाल सुनते ही सोनम ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि मैं यहां 10 सालों से इंडस्ट्री में बनी हुई हूं. अच्छा होगा आप मुझसे प्रोफेशनल सवाल करें, पर्सनल नहीं. सोनम को प्रोटेक्ट करने के लिए उनकी पीआरटीम वहां मौजूद थी.
शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 3/6
पर्सनल लाइफ पर मीडिया के सवालों से सोनम काफी परेशान दिखीं. सोनम कपूर और उनके ख़ास दोस्त आनंद आहूजा के इस वर्ष अप्रैल में शादी करने की अचानक आई ख़बरों ने बी-टाउन में हलचल मचा दी थी.

Advertisement
शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 4/6
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल अपने रिश्ते को एक लेवल आगे ले जाने की प्लानिंग में है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये लवबर्ड इस साल अप्रैल में शादी करने वाला है. सूत्रों के अनुसार, सोनम और आनंद की शादी को काफी प्राइवेट रखा जाएगा. फंक्शन में करीबन 300 लोग शामिल होंगे.
शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 5/6
सोनम कपूर ने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पेरिस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. इन्होंने भले ही अपने रिलेशन को स्वीकारा ना हो, लेकिन इनकी केमिस्ट्री और तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर जाती है.
शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...
  • 6/6
कुछ समय पहले अपनी शादी पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, शादी से दो परिवारों के सदस्य और दोस्त एकसाथ एक छत के नीचे आते हैं. मुझे शादी की तैयारियां करना और दुल्हन के लिबाज में सजना बेहद पसंद है. शादी के लिए मेरे पेरैंट्स को मैं रोल मॉडल के तौर पर देखती हूं. वे मेरे लिए आइडल कपल हैं.

Advertisement
Advertisement