scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी

फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 1/7
सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'आयशा' में उनकी को-एक्टर रहीं एक्ट्रेस अमृता पुरी शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड इमरुन सेठी से बैंकॉक में 11 नवंबर को शादी की. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 2/7
अमृता ने अपनी शादी और मेहंदी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. शादी के जोड़े में अमृता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने क्रीम कलर का लहंगा पहना था.
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 3/7

इस मौके पर उनके फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए. हालांकि किसी कारण से उनके बेस्ट फ्रेंड पूरब कोहली इन इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए.

Advertisement
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 4/7

अमृता ने अपनी शादी के फंक्शन को काफी सीक्रेट रखा. उनके पति इमरुन पेशे से होटेलियर हैं. शादी के दिन क्रीम कलर की शेरवानी में इमरुन भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे.
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 5/7
अमृता की यह तस्वीर मेहंदी के फंक्शन की है. ब्लू कलर की ड्रेस में वह काफी सुंदर लग रही हैं.
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 6/7
दोस्तों के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखीं अमृता पुरी.
फिल्म 'आयशा' में सोनम के साथ दिखीं अमृता पुरी ने की शादी
  • 7/7

बता दें, अमृता ने फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  इसके अलावा उन्होंने काई पो छे, ब्लड मनी, P.O.W. बंदी युद्ध के में भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement