बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग अपने लुक को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. गुल पनाग ने हाल ही में अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. गुल पनाग तस्वीरों में स्विमसूट में नजर आ रही थीं. गुल पनाग ने 1999 में भी यहीं स्विमसूट पहना था जिसे 2019 में पहनकर शेयर किया है. गुल पनाग चीजों के रीयूज़ में विश्वास रखती हैं. इस बार दिवाली पर भी उन्होंने ऐसा ही किया है.
गुल पनाग के दिवाली आउटफिट की भी इंटरनेट पर चर्चा हो रही है. उन्होंने दिवाली पर भी अपना 14 साल पुराना सूट पहना है. अब इसे कहने की जरूरत नहीं है कि वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
गुल पनाग ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, इस दिवाली और आने वाले साल के लिए मेरी थीम है- रीयूज़ और रिसाइकल. यह स्थायी है और इससे लागत भी कम होती है.
गुल पनाग अपने रीयूज़ के स्लोगन को इंस्टाग्राम पर बार-बार शेयर करती हैं. इसके साथ वह अपनी तस्वीर भी शेयर करती हैं. इस बार दिवाली पर गुल पनाग ने पंजाबी लुक लिया था.
गुल पनाग ने गोल्डन एंब्रोइडरी की सलवार और कमीज पहनी है. इसके साथ उनका गोल्डन गोटे वाला जरी दुपट्टा आउटफिट को चार चांद लगा रहा है.
गुल पनाग ने गोल्ड झुमके के साथ स्लीक ब्रेस्लेट पहना हुआ था. उन्होंने कोहल्ड आइज़ और पिंक लिप्सटिक के साथ हल्का मेकअप कर रखा था.
गुल पनाग ने कुछ समय पहले अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा पीएम मोदी को बहुत आराम से पहचान लेता है. पीएम मोदी ने भी इसकी सराहना की थी.