बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने मंगलवार को एजेंडा आज तक 2018 में शिरकत की. इस सेशन को आज तक की सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह ने मॉडरेट किया. गोविंदा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स खोले. उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपनी ट्यूनिंग के बारे में भी बताया.
गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने बड़े मियां छोटे मियां मूवी में साथ काम किया था. फिल्म में दोनों के बीच शानदार ट्यूनिंग देखने को मिली थी. बिग बी के साथ बैठे इस तालमेल पर बोलते हुए गोविंदा ने कहा, "अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मुझे पर्सनली लाइफ में बहुत फायदा हुआ. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से मुझे लगा कि मैं बहुत कमाकर निकला हूं. ये विभूति हैं देश की."
बकौल गोविंदा, "मैंने अमितजी से कहा, मैंने इतनी फ़िल्में कर ली हैं मेरे लिए तो बड़े लोग आते नहीं हैं आप कैसे आ गए(बड़े मियां छोटे मियां का प्रसंग)? मैं डर गया था. लोगों ने कहा भी कि वो टाइम के पाबंद हैं. मेरे अपने किस्से थे.''
''तब अमिताभ जी ने कहा, आप मुझे फोन कर कह देना आप कब आ रहे हो मुझे कोई समस्या नहीं है. बाकी लोग क्या कह रहे हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."
गोविंदा ने कहा, मेरा सोचना है कि आप सहज रहे सरल रहे. कम्पीट के भाव से फिल्म नहीं चलती है. आखिर में डेविड धवन कहते थे कि ये आपका संवाद है. फिल्म में मेरा जो किरदार है वो मैंने देखा हुआ था रियल लाइफ में. वो वर्क कर गया. कितना नाच रहे हो, रियल लाइफ के किरदार का संवाद था."
क्या गोविंदा चाहते हैं कि उनपर बायोपिक बने? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हां बन सकती है. लेकिन अभी इतनी जल्दी नहीं. मैंने फिर से स्टार्ट किया है. मैंने सोच रखा है कि अब जो पहले नहीं कर पाया, जो क्षमता है शक्ति दी है ईश्वर ने, वो करूंगा अभी. मैं उसमें से बाहर निकल कर क्या कर अच्छा पाऊंगा, मैं देखता हूं."
PHOTOS: AAJ TAK