scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च

ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 1/6
फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे एक दिन में सात लाख से अधिक बार देखा गया है. फिल्म की कहानी पिछली भाग से ही शुरू होती है. पिछली फिल्म में चार दोस्त आसानी से पैसा कमाने के लिए कई कारनामे करते दिखते हैं. लेकिन फुकरे 2 में 4 दोस्तों में से एक दोस्त चुचा भविष्य का अंदाजा अपने सपने से लगाता है. फिल्म के डायलॉग भी पिछले भाग की तरह दमदार हैं. जानते हैं मजेदार डायलॉग.
ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 2/6
1. पुलकिन सम्राट यानी हनी अपनी गर्लफ्रेंड से किस करने को कहते हैं, इसी दौरान,

हनी-ये वाली नहीं, वो फ्रेंच?

गर्लफ्रेंड- नहीं, तू नॉन वेज खाता है.

हनी-अभी तक थोड़ी अटका होगा मेरे मुंह में चिकन.

 

ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 3/6
2. वरुण शर्मा यानी चूचा को बैक साइड में सांप काट लेता है. इस दौरान लाली को जहर चूसने को कहा जाता है.

लाली- मैं नहीं, मुझे जहर से एलर्जी है.

 

Advertisement
ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 4/6
3. रिचा चड्डा यानी भोली पंजाबन जेल से बाहर आ गई है. लाली से आंखें निकलवाने की बात करती है.

भोली-चल भाई सरदार, तेरी आंखें निकलवाऊं सबसे पहले.

लाली- नहीं भोली जी मेरी आंखों नहीं. मैंने तो अभी कुछ देखा ही नहीं.

भोली- थ्री इडियट्स देखी है?

लाली- हां

भोली- बस बहुत है.

 

ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 5/6
4. चूचा अपने को भविष्ट दिखने की बात करता है. लाली कहता है,

लाली- इसे भविष्य दिखाई देने लगा.

चूचा-हां, इसे डेजा चू कहते हैं.

लाली-डेजा चू नहीं, डेजा बू.

चूचा- मुझे हुआ है तो डेजा चू ही होगा.

 

ये हैं 'फुकरे रिटर्न्स' के 5 मजेदार डायलॉग, ट्रेलर हुआ लॉन्च
  • 6/6
5. चूचा पंडित जी से पूछा है.

चूचा- भोली भी पूछ रही होगी मेरे बारे में न?

पंडितजी- पूछ रही थी? अरे उसने तो अपनी चूडि़यां तूछवा दीं.

चूचा- सच्ची.

पंडितजी- शिड अप

 

Advertisement
Advertisement