बिग बॉस में विकास गुप्ता के साथ अपने सारे गिले-शिकवे मिटाने के बाद शिल्पा शिंदे ने साथ काम करने के लिए हामी भरी थी. लेकिन हाल ही में पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं विकास के साथ कभी काम नहीं कर सकती. इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ ऐसी बातें पता चलीं हैं कि मैं कभी काम करने का सोच भी नहीं सकती हूं.
शिल्पा के इस बयान के बाद विकास गुप्ता पर कई सवाल उठते हैं. हालांकि पिछले दिनों शिल्पा ने भाबी जी सीरियल के प्रोड्यूसर पर लगाए सभी आरोपों को वापस ले लिया था. जिसके बाद विकास और उनके साथ काम करने की उम्मीदें बढ़ गई थी.
बता दें बिग बॉस शो की शुरुआत में विकास और शिल्पा के बीच तकरार जमकर हुई थी. लेकिन कुछ दिन बीत जानें के बाद दोनों ने आपसी कड़वाहट को खत्म कर दिया था.
इस पूरे मामले पर विकास से भी बातचीत की गई है. इस पर मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास का कहना है कि अगर शिल्पा ऐसा सोचती हैं तो ये उनकी अपनी पसंद है. जहां तक बात रही पुराने इश्यू की तो खुद सलमान ने उन्हें यह क्लीयर कर दिया था कि पूरे मामले में विकास की गलती नहीं रही. इसके बाद उन्होंने मुझसे अच्छी तरह से बात की.
हालांकि अब वो ये बोल रहीं हैं कि मेरे बारे में कोई चीज पता चली है तो ये वही जानती हैं. बिग बॉस का शो खत्म हो गया है. अगर उन्हें मेरे साथ काम करने होगा तो करेंगी.
हाल ही में शिल्पा ने अपनी शादी के सवालों पर खुलकर बातचीत की है. उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा मेरी शादी अब तक हो चुकी होती. पहले केस में मैंने महसूस किया कि वो शख्स मुझे ग्रांट पर ले रहा था. आपको बता दें, शायद यहां पर शिल्पा एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज की बात कर रही हैं.
शिल्पा आगे कहती हैं, दूसरे केस में मुझे उस रिश्ते में घुटन हो रही थी. वह शख्स बहुत ज्यादा पोजेसिव था. एक्ट्रेस से जब उनकी जिंदगी में आए दूसरे शख्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया था. वह कहने लगीं कि इन सब बातों से ज्यादा जरूरी यह है कि मैं आज खुश हूं. वैसे कई बार शिल्पा का नाम शो के दौरान विकास के साथ जोड़ा गया था.