बिग बॉस 12 में इन दिनों श्रीसंथ सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा के साथ हैं. दोनों एक-दूसरे को कंपनी देने के साथ घरवालों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं. हाल ही में श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके कई सीक्रेट रिवील किए हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंत पूरे घर में ये कहते हैं कि वो अपने परिवार के बेहद करीब हैं. पिछले दिनों शो के दौरान उनकी पत्नी का मैसेज भी आया, जिसे देखकर वो काफी इमोशनल हुए थे. लेकिन अब श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रेंड निकेशा पटेल ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और उन्हें एक साथ डेट कर रहे थे.
निकेशा का कहना है कि, 'ब्रेकअप के बाद से मैं श्रीसंत से कभी नहीं मिली, लेकिन मैं उन्हें बिग बॉस में देख रही हूं. श्रीसंत ने नेशनल टेलीविजन पर कहा है कि वह भुवनेश्वरी को सात साल से डेट कर रहे थे. मैं ये सुनकर हैरान हूं क्योंकि उस समय वह मेरे साथ लिव इन रिलेशन में थे.'
इसी के साथ निकेशा ने कहा कि, "ब्रेकअप के बाद मैं जल्दी मूव ऑन नहीं कर पाई थी. लेकिन आज जब उन्हें देखती हूं तो पूछना चाहती हूं कि श्रीसंत ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया. मैं चाहती हूं कि वह पब्लिकली मुझसे इस बात की माफी मांगे."
देखना ये होगा कि निकेशा के इस खुलासे के बाद श्रीसंत की इमेज पर क्या फर्क पड़ता है. जल्द श्रीसंत घर के अंदर भी जाने वाले हैं.
श्रीसंत को बिग बॉस में फैंस का फुल सपोर्ट मिल रहा है. पिछले दिनों श्री पर घर में मौजूद दीपक ने एक गाना भी लिखा था.