scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट

कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 1/6
बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की लहर है. बड़े-बड़े नाम आरोपों के घेरे में आ रहे हैं. महिलाएं खुले तौर पर अपना मीटू एक्सपीरिएंस शेयर कर रही हैं. आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने भी मीटू पर अपने विचार साझा किए हैं और इससे जुड़े अपने अनुभव के बारे में भी बताया है.
कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 2/6
ताहिरा ने इंस्टाग्राम के जरिए एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा- ''मैंने अपने बचपन में रिलेटिव द्वारा फिजिकल टच से असहज महसूस किया था. इसके बाद मैं अपने ब्वाएफ्रेंड के साथ पहली बार डेट करने से लेकर आयुष्मान से शादी के बाद तक भी फिजिकल टच को लेकर डरी रहती थी. मेरे मन में वो डर बैठ गया था.''
कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 3/6
उन्होंने कहा- ''कई बार ऐसा भी होता है कि आपके अपने करीबी और रिश्तेदार ही ढोंगी निकलते हैं. मैं दुआ करती हूं कि मेरे साथ या किसी के साथ भी ऐसा ना हो. समाज में ऐसा माहौल बने जिससे किसी को इस तरह का शोषण ना सहन करना पड़े.''
Advertisement
कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 4/6
''साथ ही इस बारे में भी सवाल नहीं करना चाहिए कि पीड़ित को इसका खुलासा करने में ज्यादा समय क्यों लगा.''
कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 5/6
कुछ समय पहले ताहिरा में ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाएं विकसित होती पाई गई थीं. हालांकि कैंसर अभी जीरो स्टेज पर था. समय पर चेकअप होने से ताहिरा बड़ी बीमारी से बच गईं. ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी थी.
कैंसर से जंग लड़ रहीं आयुष्मान की पत्नी ने शेयर किया #MeToo मोमेंट
  • 6/6
ताहिरा ने लिखा था, "मुझे राइट ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्किनोमा इन सिटू) हुआ है. अब मैं एंजेलिना जोली का हाफ इंडियन वर्जन हो गई हूं. मैंने अपने डॉक्टर को कहा कि अब करदाशियां को कॉम्प‍िटीशन देने का समय आ गया है. लेकिन किसी ने मुझे नहीं सुना. इसने मुझे जिंदगी जीने की एक नई परिभाषा दी है."
Advertisement
Advertisement