प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन और यूनिक स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. वे एक से बढ़ कर एक ड्रेस में नजर आती हैं. इसी के साथ वे महंगे कपड़ों को भी आजमाने से नहीं चूकतीं. कुछ समय पहले उनकी एक रेड ड्रेस चर्चा में रही. इस ड्रेस की कीमत किसी को भी हैरान कर सकती है.
प्रियंका कुछ समय पहले V-Neck Akris skirt पहनें नजर आईं. उनकी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. पोटो में रेड कॉम्बिनेशन के साथ प्रियंका का अंदाज काफी जुदा लग रहा है.
मगर उनकी इस ड्रेस की कीमत भी काफी ज्यादा है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक जो शर्ट उन्होंने पहनी है उसकी कीमत 1,02,325 लाख है. इसके साथ उनके स्कर्ट की कीमत 1,75,939 रुपए है. कुल मिला कर उनकी ये ड्रेस 2,78,624 रुपए की है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका के मंगेतर निक जोनस के साथ अपने रिलेशनशिप को एक कदम आगे बढ़़ाने की अफवाहें हैं. दोनों खाली समय में साथ वक्त बिताते हैं और साथ घूमते भी हैं.
फिल्मों की बात करें तो एक बार फिर से प्रियंका ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ा है. पहले वे सलमान खान के साथ भारत फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं. मगर किसी कारण उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया.
फिलहाल वे 'द स्काई इज पिंक' से कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी शामिल हैं.