बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. यहां उन्होंने मणिकर्णिका के लिए दुआएं मांगी.
कंगना ने मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाया. कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पेज एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हर हर महादेव'
बता दें कि उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इस फिल्म में वो रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाएंगी.
तस्वीरों में कंगना रनौत सफेद रंग की साड़ी और शॉल पहने हुए नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत की मूवी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर टीजर रिलीज हो गया. टीजर में एक्ट्रेस का वॉरियर लुक देखने को मिला. इस फिल्म को कृष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है.
बता दें कि कंगना ने फिल्म के ज्यादातर वॉर सीन्स खुद किए हैं. इस ऐतिहासिक कहानी में रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, पराक्रम को दिखाया जाएगा. 1857 में आजादी के लिए रानी लक्ष्मीबाई द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ी गई जंग मूवी में दिखाई जाएगी.