अभिनेत्री श्रीदेवी 'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन की खातिर श्रीदेवी 'कौन बनेगा करोड़पति 6' के सेट पर पहुंचीं.
इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है. बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है.
गौरतलब है कि फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में अमिताभ बच्चन ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है.
'इंग्लिश विंग्लिश' में अपने रोल की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था कि आज भी श्रीदेवी पहले जैसे ही स्वाभाविक और दिलचस्प हैं.
'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी ने एक गृहिणी की भूमिका निभाई है. जो अपने परिवार और पति को खुश करने के लिए अंग्रेजी सीखने का कोर्स करती हैं.