scorecardresearch
 
Advertisement

Planet Marathi का हुआ आगाज, Akshay Bardapurkar से जानिए- क्या है इसमें खास

Planet Marathi का हुआ आगाज, Akshay Bardapurkar से जानिए- क्या है इसमें खास

मराठी भाषा की फिल्मों और वेब सीरीज के लिए नया ओटीटी प्लेटफार्म प्लेनेट (Planet Marathi) मराठी लॉन्च किया गया है. ये भारत का पहला रीजनल ओटीटी प्लेटफार्म है और महाराष्ट्रियन एक्टर्स के लिए बेहद खुशी की बात है. प्लेनेट मराठी के लॉन्च के मौके पर प्लेनेट मराठी के हेड अक्षय बर्दापुरकर ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इसे लॉन्च करने का आइडिया कैसे आया. साथी ही प्लेटफॅार्म को लेकर आगे की क्या प्लानिंग है, इस पर भी खूब सारी बातें की. प्लेनेट मराठी के लॉन्च पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी मौजूद रहीं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement