scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तानी Churails को म‍िला दर्शकों का प्यार, जानें सीजन-2 का प्लान

पाकिस्तानी Churails को म‍िला दर्शकों का प्यार, जानें सीजन-2 का प्लान

एक साल पहले पाकिस्तानी वेब सीरीज 'चुड़ैल्स' 11 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी. जिसने देश-विदेश में खूब नाम कमाया. एक बार फिर इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली निमरा बुचा और मेहर बानो से आजतक के अमित त्यागी ने खास बात की. बता दें कि वेब सीरीज 'चुड़ैल्स' चार महिलाओं की कहानी है. इनमें एक वकील, एक वेडिंग प्लानर, एक बॉक्सर और एक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट चुकी महिला है. ये चारों महिलाएं मिलकर कराची में एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलती हैं और फिर बुर्का पहनकर ये महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लिप्त बेवफा मर्दों के खिलाफ हल्ला बोल देती हैं. दर्शकों को जल्द ही 'चुड़ैल्स' का पार्ट-2 देखने को मिल सकता है. देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement
Advertisement