जीटीवी के सीरियल क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी के सेट से खबर आ रही है कि पूरे परिवार ने हर्ष और शुभ्रा को मिलाने की कोशिश की है. सब बाहर बैठ कर डम-शराज खेल रहे हैं. खेल तो बहाना है, इन दो दिलों को मिलाना है. ऐसा लग रहा है कि घरवालों की कोशिश कामयाब हो रही है. देखें कैसे घरवाले शुभ्रा और हर्ष को पास लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.