scorecardresearch
 

'कन्हैया ट्विटर पे आजा', भजन गायक बनकर विक्की कौशल की एंट्री, नया गाना हुआ रिलीज

स्क्रीन पर हमेशा अलग तरह की किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले विक्की कौशल एक बार फिर एक नए अवतार में हाजिर हैं. विक्की इस बार कोई पुलिस, एयरफोर्स या स्पोर्ट्समैन नहीं बने हैं बल्कि इस बार वो भजन गायक के रूप में लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं.

Advertisement
X

मंगलवार की शाम यशराज बैनर की ओर से एक ऑफिश‍ियल पोस्टर शेयर किया गया था. जिसमें फिल्म का टाइटल तो बताया था लेकिन फैंस पर छोड़ दिया था कि वो एक्टर का नाम खुद पता लगा लें. हालांकि बुधवार को मुंबई के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पोस्टर में एक्टर के नाम का खुलासा किया गया और विक्की कौशल को बतौर भजन कुमार इंट्रोड्यूज किया गया. विक्की कौशल एक बार फिर एक नए अवतार में अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.

बता दें, इस बार फिल्म के ट्रेलर से पहले इंट्रोडक्शन सॉन्ग रिलीज किया गया. जहां विक्की हाथ में माइक लिए भजन गाते नजर आ रहे हैं. दरअसल फिल्म में विक्की का किरदार एक लोकल भजन सिंगर का है. विक्की का यह नया अंदाज और गाने की एनर्जी पर फैंस को खूब भा रहा है. यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस के लगातार पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

 

'कन्हैया ट्विटर पे आजा' गाने के बोल भी आज की जनरेशन को ध्यान पर रखकर लिखा गया है. फिल्म में भगवान को इस जनरेशन की स्टाइल में अवतार लेने की गुहार कर रहे हैं और उन्हें ट्विटर पर बुला रहे...सेल्फी की बात हो रही है... बेशक डेवोशनल सॉन्ग्स की लिरिक्स में पीढ़ी दर पीढ़ी उनपर एक्सपेरिमेंट होते रहे हैं. उम्मीद है यह गाना भी आज की यूथ के फ्लेवर से जरूर मेल खाएगा. बता दें, गाने की लिरिक्स का क्रेडिट अमिताभ भट्टाचार्य को जाता है और म्यूजिक दिया प्रीतम ने दिया है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है और सिनेमाघरों में 22 सितबंर को रिलीज होगी. 

Advertisement

इस फिल्म से जुड़ने पर विक्की कहते हैं, मैं फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भजन कुमार नाम का लोकल सिंगर बना हूं. जो जगराते में गाता है. काफी फेमस भी है. मैंने जानबूझकर इस फिल्म की अनाउंसमेंट को फैंस या लोगों से छुपा कर रखा था क्योंकि मैं थोड़ा सस्पेंस क्रिएट करना चाहता था. मैं चाहता था कि मेरे फैंस और सिनेमालवर्स पहले खुद ही इसका पता लगाए कि आखिर भजन कुमार है कौन. 

विक्की आगे कहते हैं, एक एक्टर के रूप में, मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं. तो, अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है ! मुझे उम्मीद है कि लोगों को टीजीआईएफ में मेरा नया अवतार पसंद आएगा. मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं. मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement