scorecardresearch
 

अली-जैस्मिन की लवस्टोरी में आया ट्विस्ट, 'तू भी सताया जाएगा' सॉन्ग आउट

अली और जैस्मिन की तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं. मगर जो दोनों एक साथ किसी वीडियो में रोमांस करते नजर आ जाएं तब तो फैंस के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. एक बार फिर से अली और जैस्मिन अपने ने सिंगल के साथ फैंस के बीच हाजिर हैं.

Advertisement
X
अली और जैस्मिन
अली और जैस्मिन

बिग बॉस 14 में अली गोनी और जैस्मिन भासिन की जोड़ी बहुत कमाल की रही. इस जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिला और इसकी पॉपुलैरिटी भी बिग बॉस के बाद से बहुत ज्यादा बढ़ गई. जैस्मि भासिन और अली गोनी सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप अपडेट्स देते रहते हैं. दोनों की तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं. मगर जो दोनों एक साथ किसी वीडियो में रोमांस करते नजर आ जाएं तब तो फैंस के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. एक बार फिर से अली और जैस्मिन अपने ने सिंगल के साथ फैंस के बीच हाजिर हैं.

तू भी सताया जाएगा

अली गोनी और जैस्मिन भासिन की जोड़ी नए सिंगल वीडियो में नजर आई है मगर इस बार जरा से ट्विस्ट के साथ. दरअसल कपल का ये नया वीडियो प्यार की नहीं बल्कि बेवफाई की कहानी बयां करता है. गाने का टाइटल है तू भी सताया जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अली और जैस्मिन का जो रोल है वो आपस में एक दूसरे से खुश नहीं हैं और दोनों के रिलेशनशिप में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. 

अली की बेवफाई से दुखी जैस्मिन

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शादी के बाद जब सुहागरात के दिन अली गोनी की एंट्री होती है तो वे नशे में नजर आ रहे हैं. वे जैस्मिन को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. यहां तक कि उनसे प्यार से दो बोल भी नहीं बोल रहे. लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं. ये देख कर जैस्मिन खुश नजर नहीं आ रही हैं. वे अली की हरकतों से परेशान होकर उन्हें छोड़ देने का फैसला लेती हैं. 

Advertisement

हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा 

वीडियो देखें यहां-

पहले कभी ऐसे नहीं नजर आए होंगे अली-जैस्मिन

ये एक सैड सॉन्ग है और शायद पहले कभी अली और जैस्मिन इस तरह नहीं नजर आए होंगे. दोनों को हमेशा फैंस ने रोमांस करते देखा है. यहां तक कि बिग बॉस के घर के अंदर भी दोनों के बीच बस छुट-पुट बहस देखने को मिली थी कभी भी तीखी बहस नहीं नजर आई. मगर इस नए गाने की कहानी कुछ और ही है और कपल के फैंस इसे जरूर ही किसी बुरे सपने की तरह भुला देना चाहेंगे. 

जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब

विशाल मिश्रा की आवाज-

बता दें कि करीब साढ़े चार मिनट के इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है. इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है और गाने के बोल भी उनके ही हैं. विशाल आमतौर पर हार्टब्रेकिंग सॉन्ग गाने के लिए ही जाने जाते हैं. वहीं इससे पहले अली और जैस्मिन टॉनी कक्कड़ के गाने तेरा सूट में नजर आए थे. गाना सुपरहिट रहा था और हाल ही में इस गाने ने 10 करोड़ व्यूज पार कर लिए हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement