scorecardresearch
 

Bhojpuri Song:'पानी-पानी' की सक्सेस के बाद इस गाने में जमकर नाचीं अक्षरा, बाइक चला दिखाए जलवे

Bhojpuri Song: बादशाह के ब्लॉकबस्टर गाना 'पानी पानी' के भोजपुरी वर्जन में धमाल मचाने के बाद अक्षरा सिंह का 'बस येही खाती आरा जानी' रिलीज हुआ है. फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि 2 दिन में ये अबतक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

Advertisement
X
Akshara singh New Song release
Akshara singh New Song release
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाने में अक्षरा सिंह बाइक चलती हुई नज़र आ रहीं हैं
  • गाना अबतक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है

Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (akshara singh) का नया गाना 'बस येही खाती आरा जानी' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. फैंस को यह म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह धमाकेदार डांस कर रही हैं और गाने को आवाज भी उन्हीं ने दी है. फैंस को उनका यह अंदाज़ बेहद पसंद कर रहे हैं. 

गाने में अक्षरा सिंह बाइक चलती हुई नजर आ रही हैं. हर बार की तरह अक्षरा इसमें भी अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं. गाने में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. इस गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखे है. वहीं, गाने का संगीत रौशन ने दिया है. इसके कोरियोग्राफर आर डी रामदेवन हैं. 

यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है. फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि 2 दिन में ये अबतक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1 लाख से  ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

'बस येही खाती आरा जानी' गाने के लिए अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम से भी ऑडियंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनका और खेसारी का हिपहॉप सॉन्ग 'पानी पानी' (Pani Pani) रिलीज हुआ था, जिसने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इसके लिए अक्षरा को अवॉर्ड भी दिया गया है. वो कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement