फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' इस हफ्ते रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर कोई खास बज बॉक्स ऑफिस पर नहीं देखने को मिल रहा. इसके अलावा बॉलीवुड में भाई-बहन, खासकर कजिन के रिश्तों पर काफी कम फिल्में एक्सप्लोर की गई हैं.
OTT trending: भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, कुछ गुदगुदाएंगी तो कुछ दिल दहला देंगी
नया हफ्ता, नई फिल्में और नई वेब सीरीज. इस वीकेंड अगर आप कुछ रोमांस से भरपूर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुच फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. पर अगर बात करें वेब सीरीज की तो 'काला पाणी' जरूर देखिएगा.
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', 'यारियां 2' का भी बुरा हाल
टाइगर श्रॉफ को एक बार फिर 'गणपत' के साथ एक्शन अवतार में देखा गया है. उनके अलावा अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि फिल्म कहानी और परफॉरमेंस की वजह से दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है. शायद यही कारण है कि इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है.
Exclusive: 2 महीने मुंबई छोड़ इस शहर के होटल में रहेंगे आमिर खान, लेकिन क्यों?
आमिर खान के चेन्नई जाने का कारण काम के साथ-साथ उनकी मां जीनत हुसैन भी हैं. सुपरस्टार अपनी मां के बेहद करीब हैं. ऐसे में वो चेन्नई जाकर मां के साथ रहने वाले हैं. एक्टर से जुड़े सूत्र ने इंडिया टुडे संग बातचीत में बताया कि आमिर खान के लिए उनका परिवार पहले आता है.
Yaariyan 2 Review: भाई-बहन के रिश्तों पर एक फ्रेश ट्रीटमेंट है 'यारियां 2', म्यूजिक का भरपूर डोज
Yaariyan 2 Review: बॉलीवुड में भाई-बहन, खासकर कजिन के रिश्तों पर काफी कम फिल्में एक्सप्लोर की गई हैं. दिव्या खोसला की फिल्म 'यारियां 2', इसी अनोखे बॉन्डिंग पर बात करती है.
Leo Box Office Day 1: थलपति विजय का दिखा दम, 'लियो' ने मारी सेंचुरी, 100 करोड़ के पार कलेक्शन
थलपति विजय की फिल्म लियो ने वर्ल्डवाइड 115.90 करोड़ की ओपनिंग की. मूवी तमिल सिनेमा की तीसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे 100 करोड़ के पार कलेक्शन किया. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि लियो ने हिंदी में पहले दिन 2.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है.