फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जेठालाल और टप्पू, दयाबेन के वेलकम को एक्साइटेड थे. पूरा गोकुलधाम दयाबेन का वेलकम करने के लिए था. इस खबर ने फैंस की खुशी भी दोगुनी कर दी थी. इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने शुक्रवार को धुआंधार कलेक्शन के साथ शुरुआत की.
'एनिमल' पर भड़के सिंगर, रणबीर के किरदार को बताया 'महिला विरोधी', लिखा- दया आती है...
स्वानंद किरकिरे ने संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म देखी और उसमें खूब कमियां निकाली. स्वानंद के मुताबिक डायरेक्टर ने ये नई पीढ़ी का मर्द तैयार किया है, जो औरत पर हाथ उठाता है और उसे अपनी मर्दानगी समझता है. स्वानंद ने लिखा- आज एनिमल फिल्म देख कर मुझे सचमुच आज की पीढ़ी की स्त्रियों पर दया आयी!
TMKOC मेकर्स ने बनाया बेवकूफ, नहीं लौंटी दयाबेन, जेठालाल के साथ रोए फैंस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. कुछ समय पहले खबर आई कि TMKOC में दयाबेन (दिशा वकानी) की वापसी होने वाली है.
भारत ही नहीं, विदेश में भी 'एनिमल' का भौकाल, ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक बनाए रिकॉर्ड
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज थिएटर्स में जबरदस्त चल रहा है. दो दिन में फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं. बड़ा कमाल ये है कि फिल्म सिर्फ इंडिया में ही शानदार कमाई नहीं कर रही, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड बना डाले हैं.
'एनिमल' की दहाड़ से जमकर बरसी कमाई, 2 दिन में 100 करोड़ पार पहुंची रणबीर की फिल्म
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने शुक्रवार को धुआंधार कलेक्शन के साथ शुरुआत की. पहले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कर चुकी इस फिल्म को दूसरे दिन भी जमकर दर्शक मिले. शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. दो दिन की कमाई के साथ रणबीर की फिल्म एक खास क्लब में पहुंच गई है.
एनिमल बन मिला बेशुमार प्यार, रो पड़े बॉबी देओल, हाथ जोड़कर बोले- सपना देख रहा...
बॉबी देओल को एनिमल फिल्म में भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उतनी देर में ही उन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है.
'कच्चा बादाम गर्ल' ने लग्जरी कार के बाद खरीदा करोड़ों का घर, की गृह प्रवेश पूजा
'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा ने कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. कुछ दिन पहले उन्होंने लग्जरी कार खरीदी थी.
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने रचाई शादी, दुल्हन को किया Kiss, बोले- दुआ में याद रखना
वेडिंग सीजन में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने भी शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर उन्होंने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है.