स्वानंद किरकिरे ने ‘एनिमल’ के लिए लिखा कि मेरी समझ से ये फिल्म हिंदुस्तानी सिनेमा के भविष्य को नये सिरे से निर्धारित करेगी, एक अलग भयानक खतरनाक दिशा में! स्वानंद के इस पोस्ट ने एक नई डिबेट की शुरुआत कर दी. कुछ यूजर्स ने कहा कि आप समझ सकते हैं सर, समाज किस दिशा में जा रहा है! हमें गर्व है, इस समाज में आप जैसा संवेदनशील पुरुष भी है!