फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. गुरुवार को बॉलीवुड श्रेयस तलपड़े को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई. 14 दिसंबर को फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें हार्ट आया, जिसके तुरंत बाद एक्टर को मुंबई के Bellevue अस्पताल में एडमिट कराया गया. इसके अलावा मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का कंक्लूजन यानी क्लाइमैक्स स्ट्रीम हो गया है.
47 साल के श्रेयस को आया हार्ट अटैक, एक्टर के बिना शूट होगी वेलकम 3?
वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और रवीना टंडन जैसे स्टार्स अहम रोल निभा रहे हैं. अब श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि क्या वेलकम टू द जंगल की शूटिंग चालू रहेगी या रोक दी जाएगी.
हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े की कैसी है तबीयत? पत्नी ने दी जानकारी, की खास रिक्वेस्ट
श्रेयस तलपड़े की वाइफ दीप्ति तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक्टर की हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. दीप्ति बताती हैं कि एक्टर की हेल्थ में अब सुधार हो रहा है, लेकिन प्लीज हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था 30 साल का सिंगर, अचानक गिरा, मौके पर हुई मौत
ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई. 30 के पेड्रो बुधवार को ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय करते देखा गया. इसके बाद वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए.
The Freelancer Conclusion Review: शानदार आगाज लेकिन कमजोर है क्लाइमैक्स, मोहित रैना भी नहीं बचा पाए सीरीज
मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का कंक्लूजन यानी क्लाइमैक्स स्ट्रीम हो गया है. इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. अविनाश कामथ (मोहित रैना) ने एक संकल्प लिया था कि वो इस्लामिक स्टेट के चंगुल से आलिया को छुड़ाकर दम लेंगे. तो क्या वो ऐसा कर पाए हैं? कैसी बनी है ये सीरीज, जानते हैं.
श्रेयस तलपड़े की हार्ट अटैक के बाद हुई एंजियोप्लास्टी, तबीयत में सुधार, कब होंगे डिस्चार्ज?
श्रेयस तलपड़े फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग के बाद घर गए. उन्होंने पत्नी से बेचैन फील करने की शिकायत की. इसके बाद एक्टर बेहोश हो गए. पत्नी दीप्ति उन्हें तुरंत अस्पताल ले गईं. उनकी डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की. फैंस और सेलेब्स श्रेयस की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.