scorecardresearch
 

47 साल के श्रेयस को आया हार्ट अटैक, एक्टर के बिना शूट होगी वेलकम 3?

वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और रवीना टंडन जैसे स्टार्स अहम रोल निभा रहे हैं. अब श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि क्या वेलकम टू द जंगल की शूटिंग चालू रहेगी या रोक दी जाएगी.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े, अक्षय कुमार
श्रेयस तलपड़े, अक्षय कुमार

गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर श्रेयस थलपड़े को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. श्रेयस उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म होने के बाद वो गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें मुंबई के Bellevue हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट आया था. फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ऐसे में फैंस के मन में सवाल ये है कि क्या उनके बिना वेलकम टू द जगंल की शूटिंग पूरी की जाएगी या फिर उनके लौटने का इंतजार किया जाएगा. 

श्रेयस के बिना शूट होगी फिल्म 
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया- वेलकम टू जंगल की शूटिंग उसी हिसाब से होगी, जिस तरह से शूट शेड्यूल किया गया है. फिल्म की कास्ट और क्रू श्रेयस की हेल्थ को लेकर काफी चिंता में है. पर कहा जाता है कि कुछ भी हो जाए. शो मस्ट गो ऑन. इसलिए किसी भी कीमत पर फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी जाएगी. वेलकम टू जंगल में श्रेयस के सीन उस वक्त शूट किए जाएंगे. जब वो हॉस्पिटल से ठीक होकर घर जाएंगे और शूट काम करने के लिए एकदम फिट होंगे.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि वेलकम का शूट दिसंबर क्रिसमस के वक्त पर शेड्यूल था, जो कि छोटा सा था. इस समय दुनियाभर के लोग छुट्टियां एंजॉय कर रहे होते हैं. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के छोटे से हिस्से का शेड्यूल क्रिसमस के समय फिक्स किया गया था. ताकि शूट खत्म करने के बाद हर कोई नया साल एंजॉय करने के लिए वेकेशन पर जा सके. फिल्म की बाकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी. 

फिल्म में ये लोग निभाएंगे अहम किरदार
वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और रवीना टंडन जैसे स्टार्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी.

श्रेयस की वाइफ दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एंजियोप्लास्टी सर्जरी के बाद वो रिकवर हो रहे हैं. कुछ ही समय में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. जब तक उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement