scorecardresearch
 

हिंदुओं के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रही ये पाकिस्तानी सीरीज! ट्विटर पर हंगामा

26 नवंबर को रिलीज हुर्ई पाकिस्तानी सीरीज 'सेवक-द कन्फेशन' एक प्रोपगेंडा शो है. आरोप लग रहे हैं कि सीरीज के कहानी के जरिये समाज में हिंदुओं की गलत छवि पेश की जा रही है. सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर विवाद शुरू हो चुका है.

Advertisement
X
सेवक-द कन्फेशन की सीरीज
सेवक-द कन्फेशन की सीरीज

पाकिस्तान-हिंदुस्तान का खट्टा-मीठा रिश्ता जगजाहिर है. दोनों देशों के रिश्तों पर अब तक कई फिल्म और शोज बन चुके हैं. पाकिस्तान की ऐसी ही सीरीज चर्चा में है. सीरीज का नाम  'सेवक-द कन्फेशन' है. 'सेवक-द कन्फेशन' को लेकर ट्विटर पर हंगामा हो गया है. आइये हंगामे की वजह को थोड़ा डिटेल में समझते हैं. 

पाकिस्तानी सीरीज पर बवाल
पाकिस्तानी सीरीज 'सेवक-द कन्फेशन' 26 नवंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसके एपिसोड यूट्यूब पर मौजूद हैं. फिलहाल मुद्दे से नहीं भटकते हैं. 'सेवक-द कन्फेशन' को लेकर लोगों के मन में एक क्रोध है. ये गुस्सा होना लाजमी है, क्योंकि पाकिस्तानी सीरीज पूरी तरह से प्रोपेगेंडा शो है. अब आरोप लग रहे हैं कि इस सीरीज के जरिये हिंदुओं की गलत छवि पेश करने की कोशिश की गई है. 

'सेवक-द कन्फेशन' कहानी 1984 के दंगे, गुजरात दंगा और बाबरी मस्जिद विवाद पर आधारित है. ट्रेलर में हिंदू संतों को एक गुनाहगार की तरह दिखाया गया है. यही नहीं, वेब शो में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश और जुनैद खान की जिंदगी की भी झलक नजर आती है. कुल मिलाकर 'सेवक-द कन्फेशन' के जरिये हिंदू विरोधी प्रोपगेंडा फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं. बस इसी बात को लेकर यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. इसका छोटा सा नजारा इन ट्वीट्स में देख सकते हैं- 

कुछ यूजर्स इसे सस्ता प्रोपगेंडा बता रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं कि उन्हें कहानी ही नहीं समझ आ रही है. कई लोग सीरीज को कॉमेडी भी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर प्रोपगेंडा करना है, तो कम से कम पहले बढ़ियां एक्टिंग करना सीख लेते.

भारत में इस सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. पर अब शो के निर्माताओं की तरफ को स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. सीरीज के राइटर साजी गुल हैं. वहीं निर्देशन अंजुम शहजाद ने किया है. 

 

Advertisement
Advertisement