बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त संग चौथी बार शादी की. इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां दोनों ही हवन कुंड के चारो ओर फेरे लेते नजर आ रहे हैं. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पहुंचे, जिसके लिए लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. काजोल और अजय देवगन ने अपना गोवा वाला विला किराए पर दे दिया है.
कपूर खानदान की बेटी का डेब्यू, उड़े 'बॉलीवुड वाइव्स' के होश, भाई रणबीर बोले- सब बिगाड़ेगी
फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स एक बार फिर 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इस बार सीरीज से रिद्धिमा कपूर साहनी डेब्यू करेंगी.
65 की उम्र में संजय दत्त ने रचाई चौथी शादी? 'भगवा' धोती-कुर्ते में लिए फेरे, 19 साल छोटी हैं पत्नी
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त अपनी फिल्मों के साथ हमेशा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर संजय दत्त खास वजह से चर्चा में हैं.
मां बाप की मौत-झेला डिप्रेशन, पति ने दिया शिल्पा का साथ, इंडस्ट्री ने किया किनारा
बॉलीवुड में 90 के दशक में राज कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अब बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने अपने डिप्रेशन में जाने को लेकर बात की.
सलमान के शो बिग बॉस जाकर बुरा फंसे कथावाचक! बोले- संत हूं बुरी जगहों पर जाकर...
सलमान खान के शो के ग्रैंड प्रीमियर में आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को देखकर कई लोग दंग रह गए थे, क्योंकि उन्होंने शो शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि वो बिग बॉस में कभी नहीं जाएंगे.
लग्जरी रूम-प्राइवेट पूल, जन्नत से कम नहीं काजोल का विला, 1 दिन का किराया इतना
अजय देवगन और काजोल, बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही गोवा में एक विला खरीदा था जो 5BHK है.