scorecardresearch
 

Film Wrap: थिएटर्स में कोहराम मचाने को तैयार प्रभास, नहीं रहे अमृता प्रीतम के इमरोज

फिल्म रैप में जानते हैं कि शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए कैसा रहा. प्रभास की फिल्म 'सलार' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अमृता प्रीतम के इमरोज ने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 'डंकी' ने शाहरुख खान को साल की सबसे छोटी अपोनिंग दी है.

Advertisement
X
Prabhas, प्रभास
Prabhas, प्रभास

फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता रहता है. फिल्म रैप में जानते हैं कि शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए कैसा रहा. प्रभास की फिल्म 'सलार' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर अमृता प्रीतम के इमरोज ने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इधर 'डंकी' का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने शाहरुख खान को साल की सबसे छोटी ओपनिंग दिलाई है. 

Review: खानसार की अद्भुत दुनिया, प्रभास-पृथ्वीराज का जबरदस्त एक्शन, दिल खुश कर देगी 'सलार'

प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर, टीजर देख-देखकर पिक्चर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज का दिन खास है. हम सभी राह तक रहे थे कि कब हमें 'सलार' और खानसार की कहानी देखने को मिलेंगे. स्क्रीन्स के लिए मारामारी के सिनेमाघरों में 'सलार' रिलीज हो गई है. हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म में आखिर क्या खास है.

'डंकी' ने शाहरुख को दिलाई साल की सबसे छोटी ओपनिंग, फिर भी हिट बनना नहीं होगा मुश्किल 

शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर देकर आ रहे शाहरुख से जनता को उम्मीदें बहुत तगड़ी थीं. और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं जिन्होंने '3 इडियट्स' और 'संजू' जैसी हिट्स बनाई हैं. आइए बताते हैं 'डंकी' ने ओपनिंग पर कैसा परफॉर्म किया. 

Advertisement

हिंदी में भी धमाका करने को तैयार 'सलार', रुकावटों के बाद भी सॉलिड होगी कमाई 

प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पांच भाषाओं में रिलीज हो रही इस फिल्म की हिंदी रिलीज पर काफी बादल मंडरा रहे थे. लेकिन सारे पंगों से लड़ के 'सलार' अब थिएटर्स में है और हिंदी में भी इसकी कमाई सॉलिड होने जा रही है. 

Review: एक औरत, 6 मौतें, दिल दहला देगी जॉली जोसेफ की कहानी

आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है एक बढ़िया ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री, जिसका नाम है- 'करी एंड साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस'. इंडिया टुडे ऑरिजिनल्स के बैनर तले बनी इस डॉक्यूमेंट्री में केरल के थॉमस परिवार की कहानी को दिखाया गया. पढ़िए इसका रिव्यू.

नहीं रहे अमृता प्रीतम के इमरोज, 97 साल की उम्र में मशहूर कवि का निधन 

मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. इमरोज अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 97 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसी साथ आज अमृता और इमरोज की अनोखी प्रेम कहानी का भी अंत हो गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement