scorecardresearch
 

Film wrap: IIFA अवॉर्ड्स 2024 में रेखा ने डांस से लूटी महफिल, तारक मेहता के मेकर्स से परेशान 'सोनू'

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. IIFA अवॉर्ड्स 2024 में रेखा ने शानदार डांस से सबको इंप्रेस किया. बॉबी देओल इमोशनल हो गए. शाहरुख ने रानी की साड़ी का पल्लू पकड़ा. तारक मेहता की सोनू काफी परेशान हैं. सुयाश ने पहली बार 8 साल बड़ी किश्वर संग शादी पर चुप्पी तोड़ी.

Advertisement
X
रेखा
रेखा

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. IIFA अवॉर्ड्स 2024 में रेखा ने शानदार डांस से सबको इंप्रेस किया. बॉबी देओल इमोशनल हो गए. शाहरुख ने रानी की साड़ी का पल्लू पकड़ा. तारक मेहता की सोनू काफी परेशान हैं. सुयाश ने पहली बार 8 साल बड़ी किश्वर संग शादी पर चुप्पी तोड़ी.

फिर प्यार में तलाकशुदा रैपर? मिस्ट्री गर्ल संग हाथों में हाथ डाले में इवेंट में ली एंट्री
मशहूर रैपर हनी सिंह की जिंदगी में लगता है फिर प्यार ने दस्तक दी है. वो मिस्ट्री गर्ल संग दिखे. 

IIFA 2024: रेखा ने डांस से लूटी महफिल, पिंक लहंगे में लगीं अप्सरा, अदाओं पर दिल हारे फैंस
IIFA अवॉर्ड्स 2024 में इन दिनों सितारों की महफिल सजी हुई है. अबू धाबी में आयोजित अवॉर्ड शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

IIFA में बॉबी देओल का जलवा, भरी महफिल में पत्नी संग किया Liplock, अवॉर्ड मिलने पर हुए इमोशनल
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर हैं. बॉबी ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है.

Advertisement

40 दिन का हुआ बेटा, एक्ट्रेस ने दिखाया नन्हे राजकुमार का चेहरा, PHOTOS
फिल्म 'हंगामा 2' से पॉपुलर हुईं प्रणिता सुभाष दूसरी बार मां बनी हैं. 40 दिन पहले ही उन्होंने एक नन्हे मेहमान का इस दुनिया में स्वागत किया. 

'शो छोड़ा तो...' तारक मेहता के मेकर्स ने धमकाया, 'सोनू' बोलीं- रोते हुए मांगी भीख...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की बेटी सोनू का रोल निभाने वालीं पलक सिधवानी बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. 

8 साल बड़ी बीवी-दूसरे धर्म में की शादी, एक्टर को नहीं पड़ा फर्क, बोला- हम दोनों...
टीवी की पॉपुलर जोड़ी सुयाश राय और किश्वर मर्चेंट पेरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. बेटे के होने के बाद किश्वर ने काफी वजन बढ़ा लिया था, वो अब उसे कम करने में जुटी हुई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement