फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो एयरपोर्ट पर घंटों से फंसी हुई हैं, वहां ना तो पानी है, और ना ही वॉशरूम जाने की कोई सुविधा. इसके अलावा आमिर ने बेटी की शादी के रिसेप्शन का इन्विटेशन इंडस्ट्री में हर किसी को भेजा है.
'नशे में हो क्या?', अनुराग कश्यप ने की 'एनिमल' डायरेक्टर की तारीफ, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
अनुराग कश्यप ने 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की. डायरेक्टर ने वांगा संग अपनी फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में अनुराग कश्यप ने वांगा को इस वक्त का सबसे जज किया गया, बुरा-भला सुनने वाला और गलत समझा जाने वाला फिल्ममेकर बताया.
ना पानी-ना वॉशरूम...एयरपोर्ट पर घंटों से लॉक राधिका आप्टे, सुनाई आपबीती, बोलीं- स्टाफ को कुछ नहीं पता...
राधिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस दौरान की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने इसकी फोटोज और वीडियो भी शेयर कीं. वीडियो में राधिका के साथ कई और पैसेंजर्स दिख रहे हैं, जिनमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. हर कोई दरवाजे के बाहर की ओर देख के जानने की कोशिश कर रहा है कि यहां क्या हो रहा है.
OTT Trending: वीकेंड का मजा होगा दोगुना, जब रोमांस-सस्पेंस और थ्रिल से बनेगा माहौल, देखें ये फिल्में-वेब सीरीज
नया वीकेंड है और नई लिस्ट के साथ हम आपके सामने हाजिर हो चुके हैं. इस बार वीकेंड का मजा दोगुना करना हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करते हुए किलर सूप, डंकी, टाइगर 3, पार्किंग, द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने का आनंद उठा सकते हैं.
2500 से ज्यादा मेहमान, सेलेब्स और 9 तरह की क्यूजीन... ग्रैंड होगा आमिर खान की लाडली का वेडिंग रिसेप्शन
आमिर ने बेटी की शादी के रिसेप्शन का इन्विटेशन इंडस्ट्री में हर किसी को भेजा है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अंबानी परिवार, कपूर्स, भट्ट्, देओल्स सब आने वाले हैं.
खाने में अंडे-फिश, रात 9 बजे सोना और इंटेंस वर्कआउट, 'फाइटर' के लिए ऋतिक ने ऐसे बनाई बॉडी
क्रिस पिछले 12 सालों से ऋतिक रोशन के फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. दोनों का साथ काफी लंबा रहा है और इस दौरान ऋतिक रोशन की ग्रीक गॉड बॉडी को मेंटेन करने का श्रेय क्रिस को ही जाता है. फिल्म 'फाइटर' के लिए भी क्रिस गेथिन ने ही एक्टर को ट्रेन किया था.