scorecardresearch
 

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ाएगा एक नया विलेन, सॉलिड एक्टर जगपति बाबू की हुई एंट्री!

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में फहाद फाजिल का विलेन अवतार और खूंखार होने वाला है, इसका हिंट लोगों को पहली फिल्म में ही मिल गया था. मगर अब फिल्म में एक नए विलेन की भी एंट्री होने वाली है. साउथ फिल्मों में दमदार विलेन बनने वाले जगपति बाबू 'पुष्पा 2' में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, जगपति बाबू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
अल्लू अर्जुन, जगपति बाबू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'पुष्पा 2' का पहला टीजर हाल ही में अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज किया गया था. जनता से इस टीजर को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 'पुष्पा' की कामयाबी के बाद से ही लोग अल्लू अर्जुन को उनके गैंगस्टर अवतार में दोबारा देखने का इंतजार कर रहे हैं. पहली फिल्म में लाइन से दुश्मनों की बैंड बजाते पुष्पा के सफर में पुलिसवाले बने फहाद फाजिल का किरदार ब्रेक लगाता है.

हालांकि फिल्म के अंत में ये कन्फर्म हो गया था कि अब फहाद का किरदार अगली फिल्म में और भी खतरनाक होने वाला है. मगर 'पुष्पा 2' से जुड़ी एक नई खबर आ रही है. फिल्म में पुष्पा की जिंदगी मुश्किल बनाने के लिए एक और तगड़े विलेन की एंट्री होने वाली है. 

शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में विलेन बने नजर आ रहे जगपति बाबू ने बताया है कि 'पुष्पा 2' में उनकी एंट्री होने वाली है. जगपति बाबू, साउथ फिल्मों के सबसे सॉलिड एक्टर्स में से एक हैं और उन्हें दमदार विलेन किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. 

जगपति बाबू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'पुष्पा 2' में ऐसा होगा जगपति बाबू का रोल! 
पिंकविला से बात करते हुए जगपति बाबू ने कन्फर्म किया कि वो 'पुष्पा 2' में एक खास रोल करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'सुकू (डायरेक्टर सुकुमार) के साथ काम करना हमेशा बहुत एक्साइटिंग होता है क्योंकि आपको नहीं पता होगा कि आगे क्या होने वाला है. पुष्पा 2 एक चैलेंज है और मुझे चैलेंजेस से बहुत प्यार है. सुकू ने हमारी पिछली फिल्मों में मुझे बेस्ट किरदार दिए हैं और मैं भी उनके साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं. पुष्पा की बात करूं तो मुझे पहला पार्ट बहुत पसंद आया था.' 

Advertisement

जगपति बाबू ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं कीं. लेकिन उन्होंने कहा कि इस किरदार को अगले साल बड़ी स्क्रीन पर एक्सपीरियंस करना लोगों के लिए मजेदार होगा. 

जगपति बाबू और अल्लू अर्जुन की पहली मुलाकात
इस बातचीत में जगपति बाबू ने अल्लू अर्जुन से अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. ये बात तब की है जब अर्जुन स्टार नहीं बने थे. जगपति बाबू ने बताया, 'मुझे याद है, 20 साल पहले, मैंने उन्हें एक कॉमन जिम में देखा था, बिना ये जाने कि वो कौन हैं. मैंने बस उन्हें सबकुछ बहुत अच्छे से करते हुए नोटिस किया था. और आज वो अल्लू अर्जुन हैं- हमारा बनी.' 

सलमान खान की हिंदी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में विलेन का रोल कर रहे जगपति बाबू ने कहा कि वो भारत की सभी भाषाओं में काम करना चाहते हैं और विदेश में भी काम करने को तैयार हैं. 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये इस साल के अंत या 2024 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement