पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल 'तेरे बिन' अचानक से चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर ये शो ट्रेंड कर रहा है. वहाज अली और युमना जैदी का पॉपुलर शो कॉपीराइट के पचड़े में फंस गया है. पूरा विवाद इसके ऑरिजनल साउंड ट्रैक पर है. इसे बॉलीवुड फिल्म 'शादी में जरूर आना' का कॉपी बताया गया है.
जी म्यूजिक कंपनी की शिकायत के बाद यूट्यूब से शो के कुछ एपिसोड और साउंड ट्रैक को हटाया गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी शो के मेकर्स ने तुरंत नया ओरिजनल साउंड ट्रैक बनाया. इस कंट्रोवर्सी के बाद से शो ट्रेंड करने लगा है. जानते हैं पूरा मामला और इस शो के बारे में.
पाकिस्तानी शो पर विवाद
पाकिस्तानी शो तेरे बिन को जी म्यूजिक कंपनी ने इसके ओरिजनल साउंड ट्रैक के लिए कॉपीराइट स्ट्राइक और लीगल नोटिस भेजा. जिसके अनुसार, 'तेरे बिन' शो का टाइटल ट्रैक फिल्म 'शादी में जरूर आना' के सॉन्ग 'मेरा इंतकाम देखेगी' से चुराया गया है. 'तेरे बिन' के साउंडट्रैक का कोरस सेक्शन हिंदी गाने से काफी मिलता जुलता है. कॉपीराइट इश्यू के बाद यूट्यूब ने पाकिस्तानी ड्रामे के कुछ एपिसोड्स को ब्लॉक कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देख पाकिस्तानी ड्रामे के मेकर्स ने नए एपिसोड को नए बैकग्राउंड म्यूजिक साथ रिलीज किया है. पूरे रोमांटिक सीक्वेंस के लिए नया साउंडट्रैक बनाया गया. मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड में पूरी तरह से पुराने ओरिजनल साउंड ट्रैक को बदल दिया है.
पाकिस्तानी ड्रामा 'तेरे बिन' दिसंबर 2022 में ऑनएयर हुआ था. मेमोरेबल स्टोरीलाइन और स्ट्रॉन्ग राइटिंग की वजह से कम समय में ये शो बेहद पॉपुलर हुआ. लीड एक्टर्स की दमदार एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीता है. अहम किरदारों में वहाज अली और युमना जैदी हैं. दोनों की केमिस्ट्री और उनके बीच का रोमांस लोगों का दिल जीत रहा है. इस पाकिस्तानी शो ने इंडिया में भी सनसनी मचाई हुई है. यूट्यूब पर इस शो को रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूअरशिप मिल रही है. ये शो जबसे ऑनएयर हुआ है, इसे शानदार टीआरपी मिल रही है.
क्या है इस शो की कहानी?
तेरे बिन शो कहानी है यंग गर्ल मीराब की. जो बेहद खूबसूरत है और करियर को लेकर जुनूनी है. वो हायर स्टडी लेना चाहती है. उसकी जिंदगी उसके पेरेंट्स के इर्द गिर्द घूमती है. अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की बदौलत वो समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ स्टैंड लेने से नहीं चूकती. वहीं मुर्तासिम पावरफुल बैकग्राउंड से है. वो अपनी फैमिली के ट्रैडिशन को वैल्यू करता है. दोनों को जिंदगी कैसे एक मोड़ पर लाती है. कैसे उनकी एक दूसरे के लिए नफरत प्यार में तब्दील होती है, ये सब शो में दिखाया गया है.