scorecardresearch
 

Pakistan Bigg Boss: खौफनाक है 'तमाशा घर' के अंदर का माहौल, लैब में रखे चूहे जैसा फील करते हैं कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

पाकिस्तान के सिंगर और कॉन्टेंट क्रिएटर अली गुल पीर ने अपने पॉडकास्ट का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में मायरा खान से की हुई बातचीत का जिक्र है. पॉडकास्ट में मायरा ने तमाशा घर की प्रोडक्शन टीम, शो की पॉलिटिक्स और सख्त रूल के बारे में बात की और कई बड़े खुलासे किए.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मायरा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मायरा खान

रियलिटी शोज बिना किसी पर्दे के जनता तक उनके फेवरेट स्टार्स की रियल लाइफ दिखाने का एक जरिया होता है. लेकिन असल तौर पर अगर देखा जाए तो ऐसे शोज इस सच्चाई से कोसो दूर हैं. हर तरफ कैमरा है और उन कैमरों के पीछे बैठा एक शख्स जो बताता है आपको कब, कैसे और क्या करना है, या बिहेव करना है. 

भारत के बिग बॉस की तरह पाकिस्तान में भी एक ऐसे ही कॉन्सेप्ट का रियलिटी शो चलता है. जिसका नाम है तमाशा घर. नाम से ही जाहिर है कि ये कितना कॉन्ट्रोवर्शियल हो सकता है. वहीं अब मायरा खान जो इसी तमाशा घर का सदस्य थीं, उन्होंने खुलासा किया है कि घर के अंदर उन्हें एक लैब में रखे चूहे जैसा फील होता था, जैसे हर पल उन पर कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट किया जाना है. मायरा ने बताया कि घर में कैमरा के पीछे की असलियत क्या है.

एक्टर्स का किया जाता है इस्तेमाल
पाकिस्तान के सिंगर और कॉन्टेंट क्रिएटर अली गुल पीर ने अपने पॉडकास्ट का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में मायरा खान से की हुई बातचीत का जिक्र है. पॉडकास्ट में मायरा ने तमाशा घर की प्रोडक्शन टीम, शो की पॉलिटिक्स और सख्त रूल के बारे में बात की. जहां उन्हें हिदायत थी कि लगातार 12 घंटे तक जगे रहना है और दिन के चौबीस घंटे और हफ्ते के सातों दिन उन पर नजर रखी जाएगी. इस रूल्स के बीच मायरा को फील हुआ कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Advertisement

मेंटली डिस्टर्ब हुईं मायरा

मायरा ने बताया कि उन्हें शो लॉन्च के दो दिन पहले ही अप्रोच किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां इस फैसले के खिलाफ थीं. उन्होंने मायरा से कहा था कि अपना डिसीजन बदल लें, क्योंकि उन्होंने बिग बॉस और बिग ब्रदर शो पहले से ही देखा हुआ है. वो जानती हैं कि ये कितना मुश्किल होगा और कितना अजीब रहेगा चौबीस घंटे कैमरा के सामने रहना. लेकिन मैंने नहीं मानी उनकी बात और जब मैं शो पर पहुंची तब रियलाइज किया कि तमाशा आखिर है क्या. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें अपने दिमाग को शांत रखना मुश्किल हो गया था. उनके पास टीवी या इंटरनेट नहीं होता है, ताकि अपना माइंड डायवर्ट कर सके. वो कैसे घर में माइग्रेन के दर्द से गुजरी हैं. वो मेंटली डिस्टर्ब फील करने लगी थीं. 

 

प्राइवेसी नाम की चीज नहीं

मायरा ने कहा- हम सो नहीं पाते थे. अगर कभी आंख लग जाए तो सायरन बज जाते थे, तो आपको 12 घंटे तक जगे रहना पड़ता है. हमें लगता था 12 घंटे का ही है उसके बाद हम अपने पायजामा में घूमते थे. और अपनी बातें करते थे, लेकिन नहीं ये उसे भी अनकट वर्जन में दिखाते हैं, जो यूट्यूब पर अवेलेबल है. एक बार तो शो के होस्ट अदनान सिदिक्की ने हद कर दी थी. उन्होंने कहा कि हम बाथरूम में भी माइक लगवा देते हैं. कोई बात नहीं अंदर की आवाजें हम ही तो सुनेंगे. हमें पता चलना चाहिए बाथरूम के अंदर क्या बातें चल रही हैं. वो सब कुछ सुनते हैं. अगर मैं और आप कुछ बात कर रहे हैं, तो वो उस में से अपने मतलब का प्वाइंट निकालेंगे और उस पर गेम खेलेंगे. 

Advertisement

मायरा ने आगे कहा- हमारे इमोशन्स, मूड्स, हम कैसे रहते हैं, वो उस हिसाब से गेम्स डिजाइन करते हैं. कई वक्त तो हमें ऐसा लगता था जैसे हम लैब में रखे चूहे हैं, जिन पर कभी भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. हर इंसान को दो और तीन लोगों की टीम मॉनिटर कर रही होती थी. टास्क के तहत भी तय किया जाता था कि आज इन दो के बीच झगड़ा होगा या ये बातें की जाएंगी. वो हमारे मूड, गुस्सा और हमारे बॉडी लैंगुएज के हिसाब से सब प्लान करते थे. 

कौन हैं मायरा खान
मायरा खान एक पाकिस्तान टेलीविजन की बड़ी एक्ट्रेस हैं. मायरा एक्टिंग की दुनिया में 4 साल की उम्र से एक्टिव हैं. उन्होंने मैं हारी पिया, चीख जैसे सीरियलों में मेन रोल अदा किया है. तमाशा घर में मायरा ने 40 दिन बिताए थे. बता दें तमाशा घर शो 20 अगस्त को शुरू हुआ था. मायरा के साथ इस शो में आमना मलिक, उमर आलम, हुमैरा असगर, मरीहा सफदार, सइदा इम्तियाज, सइम अली, नौमान जावेद, रौफ लाला, निगाह जी, फैजा खान और सेहर बेग जैसे सेलिब्रिटीज शामिल थे. 

 

Advertisement
Advertisement