'बाहुबली 2' के बाद एसएस राजामौली की लेटेस्ट फिल्म RRR का जलवा भी जोरदार रहा. भारत में तो फिल्म को तारीफें और जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिला ही, साथ ही इंटरनेशनल ऑडियंस में भी RRR का खूब क्रेज देखने को मिला. नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दुनिया भर के फिल्ममेकर्स ने RRR की जमकर तारीफ की.
इंडियन फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत की तरफ से RRR को ऑस्कर्स के लिए भेजा जाता है, तो इसके जीतने के चांस बहुत ज्यादा हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई थी कि 'द कश्मीर फाइल्स' को इस अवार्ड के लिए नहीं भेजा जाएगा. अनुराग के बयान पर काफी बवाल भी हुआ और लोगों ने इस बयान के लिए उनकी आलोचना भी की.
अब अनुराग की बात को बल देने वाली एक और चीज सामने आ गई है, जिसके बाद से RRR फैन्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. एक बड़ी हॉलीवुड पब्लिकेशन ने ऑस्कर्स 2023 के लिए अपनी प्रेडिक्शन की लिस्ट (Oscars 2023 Prediction) जारी की है, जिसके हिसाब से RRR को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल सकता है.
इस लिस्ट को देखकर फैन्स इतने खुश हैं कि ट्विटर पर एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म RRR ट्रेंड कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह ट्विटर पर एंटरटेनमेंट टॉपिक्स में #RamCharanForOscars, #NTRForOscars और #RRRMovie ट्रेंड करने लगे.
प्रेडिक्शन लिस्ट में क्या है RRR का सीन
ऑस्कर्स का वोटिंग प्रोसेस बहुत लंबा-चौड़ा होता है और पूरे प्रोसेस के अंत में जो टॉप 5 नॉमिनेशन निकलते हैं, उनमें से किसी को ऑस्कर अवार्ड मिलता है. वैरायटी ने अपने प्रेडिक्शन में 'बेस्ट पिक्चर' कैटेगरी में RRR को 28वें नंबर रखा है. 'बेस्ट डायरेक्टर' (Best Director) कैटेगरी में RRR के लिए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का नाम 34वें स्थान पर है. वहीं 'बेस्ट एक्टर' के लिए प्रेडिक्शन में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को 35वें और राम चरण (Ram Charan) को 36वें स्थान पर रखा गया है.
इन कैटेगरी में है बेहतर चांस
वैरायटी के प्रेडिक्शन में, 'बेस्ट स्क्रीनप्ले' के लिए RRR लिखने वाले राजामौली और उनके पिता विजयेन्द्र प्रसाद का नाम 19वें नंबर पर रखा गया है. लेकिन प्रैक्टिकल बात करें तो प्रेडिक्शन के हिसाब से भारतीय फैन्स को सबसे ज्यादा उम्मीद दो कैटेगरी में रखनी चाहिए. जहां 'बेस्ट फीचर फिल्म' कैटेगरी में RRR के टॉप 5 में रहने का अनुमान है, वहीं 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग' के लिए RRR के 'दोस्ती' गाने को भी टॉप 5 में रखा गया है.
अनुराग कश्यप ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि भारत अगर RRR को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी ऑफिशियल एंट्री बनाता है, तो 99% चांस है कि इसे टॉप 5 में नोमिनेशन मिलेगा. वैरायटी का ये प्रेडिक्शन भी कुछ ऐसा ही कह रहा है. अब देखना ये है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया किस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजती है.