scorecardresearch
 

'महावातार नरसिम्हा' ने सोमवार को अकेले की तीन बॉलीवुड फिल्मों के बराबर कमाई, 100 करोड़ के लिए तैयार

'महावतार नरसिम्हा' ने सोमवार को ऐसा कलेक्शन किया है जो थिएटर्स में चल रही तीन बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के टोटल कलेक्शन से ज्यादा है. 11वें दिन भी इस एनिमेटेड फिल्म ने ऐसी कमाई की है जो इसके ओपनिंग कलेक्शन से भी कई गुना ज्यादा है.

Advertisement
X
'महावतार नरसिम्हा' ने सोमवार को फिर दिखाया दम (Photo: IMDB)
'महावतार नरसिम्हा' ने सोमवार को फिर दिखाया दम (Photo: IMDB)

पैन इंडिया फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थिएटर्स में इतनी पावरफुल होगी है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. भारत में बनी एनिमेटेड फिल्म इतना बिजनेस कर पाएगी ये शायद ही कभी किसी ने सोचा हो. लेकिन भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी 'महावतार नरसिम्हा' कामकाजी दिनों में भी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों से भी ज्यादा दमदार बनी हुई है. 

सोमवार, इस फिल्म के लिए थिएटर्स में 11वां दिन था. 'महावतार नरसिम्हा' ने इस दिन ऐसा कलेक्शन किया है जो थिएटर्स में चल रही तीन बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के टोटल कलेक्शन से ज्यादा है. 11वें दिन भी इस एनिमेटेड फिल्म ने ऐसी कमाई की है जो इसके ओपनिंग कलेक्शन से भी कई गुना ज्यादा है. 

कैसी कमाई कर रही 'महावतार नरसिम्हा'?
'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन बीते रविवार पीक पर पहुंचा और इसने एक ही दिन में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. इसमें सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई ही करीब 18 करोड़ थी. 

संडे को इतनी बड़ी कमाई के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा था. मगर इस फिल्म ने सारे अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 11वें दिन ऐसा कलेक्शन किया है जो ओपनिंग के चार गुना से भी ज्यादा है. 

Advertisement

सैकनिल्क के अनुसार, 'महावतार नरसिम्हा' ने सोमवार को लगभग 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. पिछले हफ्ते के सोमवार से लेकर शुक्रवार तक, हर दिन फिल्म का कलेक्शन अधिकतर 7 करोड़ के करीब रहा था और अब सोमवार की कमाई इन सभी दिनों से ज्यादा है. ये अपने आप में बताता है कि माइथोलॉजिकल कहानी वाली ये एनिमेटेड फिल्म कितनी जबरदस्त कमाई कर रही है. अब 11 दिन में 'महावतार नरसिम्हा' का कुल नेट कलेक्शन 99 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 

कैसे सभी तीनों हिंदी फिल्मों के बराबर है महावतार नरसिम्हा'?
थिएटर्स में इस समय तीन बड़ी बॉलीवुड फिल्में हैं. जहां 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई हैं. वहीं न्यूकमर्स की फिल्म 'सैयारा' ने अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है. 

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले वीकेंड में लगभग 12 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'धड़क 2' ने अपने पहले सोमवार को करीब 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि इसके साथ ही क्लैश हुई 'सन ऑफ सरदार' ने करीब 25 करोड़ के वीकेंड के बाद, करीब 2.5 करोड़ का मंडे कलेक्शन किया. 

इन दोनों से दो हफ्ते पहले थिएटर्स में पहुंची 'सैयारा' अभी भी लगातार दमदार बनी हुई है. इस फिल्म ने वीकेंड में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था और अपने तीसरे सोमवार को इसने करीब 2.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी इन तीनों हिंदी फिल्मों ने मिलकर सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ज्यादा कलेक्शन किया है. 

Advertisement

जबकि, 'महावतार नरसिम्हा' के कलेक्शन का अनुमान कहता है कि इसने सोमवार को कमाए 8 करोड़ में से करीब 6 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्जन से कमाए हैं. ये तुलना अपने आप में बताती हैं कि ये एनिमेटेड फिल्म हिंदी में किस तरह का बिजनेस कर रही है. अबतक 11 दिन में 'महावतार नरसिम्हा' कुल 99 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है जिसमें सिर्फ हिंदी वर्जन से हुई कमाई ही 73 करोड़ से ज्यादा है. 

क्या हिंदी में 100 करोड़ कमा पाएगी 'महावतार नरसिम्हा'?
अगले शुक्रवार बॉलीवुड से कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही. 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' अभी से कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं इसलिए वीकेंड में इनसे बहुत उम्मीदें नहीं लगाई जा सकतीं. दूसरी तरफ, 'सैयारा' की सुनामी भी अब शांत पड़ रही है. ऐसे में 'महावतार नरसिम्हा' के पास सिर्फ हिंदी में ही 100 करोड़ कमाई कर डालने का पूरा चांस है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement