फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों के बीच आज भी एक अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
डिस्को में तब्बू-करीना-कृति का हंगामा, दमदार बीट के साथ रिलीज हुआ 'घाघरा' सॉन्ग Video
इस एनर्जी से भरपूर 'घाघरा' सॉन्ग में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का दमदार कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है. तीनों ने मिलकर जबरदस्त पार्टी एंथम दे दिया है, जो हर तरफ छाने वाला है. घाघरा में यह जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी को फैला रही हैं.
आमिर की दूसरी शादी पर साथ थीं उनकी एक्स वाइफ, किरण ने बताया रिश्ते का सच
डायरेक्टर किरण राव ने आमिर खान से तलाक के बाद के रिश्तों पर काफी कैंडिड बातचीत की. किरण ने बताया कि शादी से लेकर तलाक के बाद भी उनके आमिर की मां जीनत और फर्स्ट वाइफ रीना से बेहद अच्छे रिश्ते हैं. सब एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.
स्पाई यूनिवर्स से गायब होंगे सलमान, वॉर 2-पठान 2 में नहीं करेंगे कैमियो, नई तैयारी के साथ लौटेगा टाइगर
यश राज की टीम को लगता है कि अबतक 5 में से 4 फिल्मों में सलमान का नजर आना काफी हो गया है. अब इस यूनिवर्स में उनके किरदार की वापसी किसी क्रूशल मौके पर होगी. अब दूसरी फिल्मों में सलमान के रैंडम कैमियो बंद होने जा रहे हैं और उनके किरदार को फिर नए सिरे से तैयार कर रही है.
मुझे बेवकूफी करने में डर नहीं लगता, नहीं चाहती खुद को छिपाना, क्यों बोलीं Pooja Bhatt
90s की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक पूजा भट्ट का नया शो आ रहा है 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई'. पूजा ने एक खास बातचीत में बताया कि यंग लड़कियों की कहानी लेकर आ रहे इस शो की किस बात से उन्हें कनेक्ट महसूस हुआ. उन्होंने जिंदगी जीने के तौर-तरीकों पर भी बात की.
'बबीता जी' ने 9 साल छोटे 'टप्पू' से गुपचुप की सगाई? ऐसी है चर्चा
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल की मुनमुन दत्ता ने 27 साल के राज अनादकट संग गुपचुप सगाई कर ली है.
National No Smoking Day: बच्चों के प्यार ने इन सुपरस्टार्स को बदल दिया, छोड़ दी सिगरेट- शराब से की तौबा
शाहिद ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया. अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत से एक्टर्स अपनी लाइफ के बदलते दौर में सिगरेट-शराब से तौबा की है.