भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों होली के गानों को लेकर होड़ सी लगी हुई है. इन दिनों पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे और अरविंद अकेला समेत कई मशहूर सिंगर्स के गाने यू-ट्यूब पर छाए हुए हैं. इस कड़ी में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का 24 घंटे पहले रिलीज हुआ गाना भी शामिल है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस भोजपुरी हिन्दी मिक्स गाने के बोल हैं, 'यादव जी को सईया बना लीजिये' (Yadav Ji Ko Saiyan Bana Lijiye). इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यू-ट्यूब पर गाने का वीडियो धमाल मचा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. वहीं, गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने दिया और बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं.
यह एक भोजपुरी होली सॉन्ग है, जिसमें खेसारी लाल यादव ने हमेशा की तरह देसी अंदाज में डांस किया है. इस गाने में अपने को-एक्टर के साथ खेसारी लाल यादव मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के नए गाने का वीडियो....