
इस साल की शुरुआत से ही फिल्म फैन्स के लिए अगस्त का महीना बहुत महत्वपूर्ण हो गया था. वजह ये थी कि एक साथ 11 अगस्त को अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होनी थी. मगर इस पूरे साल बॉक्स ऑफिस की गेम जिस तरह उलट-पलट हुई है उसका गणित पहले से शायद ही कोई लगा पाया हो.
आमिर और अक्षय दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इस तरह फ्लॉप हुईं कि इनके फ्लॉप होने के रिकॉर्ड बन गए. 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने से जहां 4 साल बाद आमिर की वापसी फीकी हुई, वहीं अक्षय के खाते में सालों बाद लगातार 3 फ्लॉप दर्ज हुईं. लेकिन एक तरफ जहां हिंदी फिल्में तमाम गणित के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जूझती रहीं, वहीं तेलुगू सिनेमा को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. अगस्त के महीने में तेलुगू इंडस्ट्री को तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में मिलीं. आइए बताते हैं इनके बारे में:
बिम्बिसार

नन्दमुरी कल्याण राम के लीड रोल वाली 'बिम्बिसार' एक फैंटेसी एक्शन फिल्म है. वर्ल्डवाइड 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म से डिस्ट्रीब्यूटर्स को इतना फायदा हुआ कि आन्ध्र प्रदेश-तेलंगाना बेल्ट में तो रिपोर्ट्स इसे 'डबल ब्लॉकबस्टर' तक बताती हैं. 'बिम्बिसार' 5 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
सीता रामम

दुलकर सलमान की फिल्म 'सीता रामम' भी 5 अगस्त को ही थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म देखने वालों ने किस कदर दिल खोलकर थिएटर्स का रुख किया, इसका सबूत ये है कि एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रहते हुए भी फिल्म ने जमकर कमाई की. 'सीता रामम' का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. इसमें अभी और बढ़ोत्तरी की उम्मीद इसलिए है क्योंकि फिल्म का हिंदी वर्जन अब जाकर शुक्रवार 2 सितंबर को रिलीज हुआ है. फिल्म को लेकर हिंदी दर्शकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा है और इसे रिव्यू भी अच्छे मिले हैं.
कार्तिकेय 2

तेलुगू की तीसरी बड़ी हिट बनी 'कार्तिकेय 2'. भगवान कृष्ण की माइथोलॉजी से कनेक्शन वाली इस फिल्म के हीरो निखिल सिद्धार्थ हैं. जन्माष्टमी का त्यौहार होने से भी फिल्म को मदद मिली. 'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्जन पर जनता ने इतना प्यार लुटाया कि पहले दिन सिर्फ 7 लाख से शुरू करने वाली फिल्म ने, सिर्फ हिंदी में ही 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला. 'कार्तिकेय 2' का इंडिया कलेक्शन 75 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार रहा.
एक पैन इंडिया फ्लॉप

तेलुगू और हिंदी में बनी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही थीं. करण जौहर और पुरी जगन्नाथ ने मिलकर जिस लेवल पर फिल्म के लिए पैसा बहाया और जिस तरह फिल्म की मार्केटिंग हुई, उससे लगा कि 'लाइगर' एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने वाली है. लेकिन ट्रेलर और फिर गानों के सामने आने के बाद जिस तरह जनता का रिस्पॉन्स ठंडा पड़ता गया, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल था कि फिल्म इस कदर फ्लॉप होने वाली है. फिल्म का इंडिया कलेक्शन 40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ से थोड़ा आगे जाकर रुक गया.
अपने कंटेंट से सरप्राइज करने वाला तेलुगू सिनेमा सितंबर में क्या धमाका करता है, ये देखने वाली बात होगी. इस बीच जनता की नजर 'सीता रामम' के हिंदी वर्जन पर रहेगी.