बॉलीवुड के जाने-माने राइटर्स कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा ने भी शादी कर ली है. कनिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स संग ये खुशखबरी साझा की है.
कनिका ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम पर हसबेंड संग तस्वीर शेयर की हैं. उन्होंने शादी की कई सारी तस्वीरें साझा की हैं. शादी की फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- साल 2021 की नई शुरुआत हिमांशु शर्मा के साथ. बता दें कि कनिका ढिल्लो ने कुछ खास लोगों की मौजूदगी में दिसंबर के महीने में हिमांशु शर्मा से शादी कर ली. दोनों ने पिछले साल ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. पिछले साल दोनों ने जून के महीने में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था.
अतरंगी रे के साथ जुड़े हैं हिमांशु
वर्क फ्रंट की बात करें तो कनिका मनमर्जियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या समेत कई सारी सफल फिल्में लिखने के लिए जानी जाती हैं. वहीं फिलहाल उनके पास फिल्म हसीन दिलरुबा है. इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं हिमांशु की बात करें तो वे रांझणा, तनु वेड्स मनु, और जीरो जैसी फिल्में लिख चुके हैं. मौजूदा समय में वे एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हुए हैं. वे आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का का लेखन करते नजर आएंगे. इस फिल्म में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे.