सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर नेशनल अवॉर्ड जीता. दोनों ही एक्टर्स के लिए यह बेहद सम्मान का मौका रहा. बता दें इस सेरेमनी में 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई. कंगना को उनकी फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्टर मनोज बाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे ने बाजी मारी. इस फेहरिस्त में अन्य सितारों के नाम भी शामिल हैं.
इन फिल्मों के लिए सम्मानित हो चुकी हैं कंगना
यह चौथी बार है जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कंगना का नाम शामिल हुआ है. इससे पहले तीन बार कंगना को नेशनल अवॉर्ड का सम्मान मिल चुका है. सबसे पहले 2008 में रिलीज फिल्म फैशन के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद 2014 में क्वीन फिल्म के लिए वे बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं. 2014 के बाद 2015 में भी कंगना ने बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में जीत हासिल की. उन्हें 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया. अब चौथी बार कंगना के सिर बेस्ट एक्ट्रेस का ताज सजा है. उन्हें मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है.
तीसरी बार मनोज को नेशनल अवॉर्ड
एक्टर मनोज बाजपेयी के लिए यह तीसरा मौका है जब उन्हें अपने बेजोड़ अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मनोज ने सबसे पहले साल 1998 की फिल्म सत्या के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद 2003 में आई पिंजर के लिए मनोज को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा जा चुका है. अब एक्टर ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्हें 2018 में रिलीज फिल्म भोंसले के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
पल्लवी जोशी ने जीता बेस्ट सपोर्टिंंग एक्ट्रेस का खिताब
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की इस लिस्ट में कई अन्य स्टार्स का नाम भी है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि बेस्ट तमिल फिल्म की कैटेगरी में असुरन को और एक्टर धनुष को असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट डायलॉग राइटर के लिए द ताशकंद फाइल्स को, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में बी प्राक को केसरी फिल्म की तेरी मिट्टी गाने के लिए सम्मानित किया गया. पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म में कस्तूरी को नेशनल अवॉर्ड मिला. गौरतलब है कि ये सारे पुरस्कार साल 2019 के लिए हैं. बीते साल कोरोना की वजह से पुरस्कारों की घोषणा नहीं हो पाई थी.