एकता कपूर के डिजिटल चैनल Alt बालाजी की नई सीरीज हिज स्टोरी के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थम रहा है. Alt बालाजी ने पोस्टर कॉपी करने के आरोपों का जवाब देते हुए माफीनामा पेश किया है. हाल ही में एकता ने अपनी इस नई वेब सीरीज के पोस्टर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया था, जिसके एक दिन बाद ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
Alt बालाजी ने मांगी माफी
सेम सेक्स लव स्टोरी पर आधारित वेब सीरीज के पोस्टर में एक्टर मृणाल दत्त और सत्यदीप मिश्रा को बेड में स्पूनिंग करते देखा जा सकता है. पोस्टर के रिलीज होने के बाद 2015 में आई फिल्म LOEV के आर्ट डायरेक्टर और फिल्म माकेर्टिंग स्ट्रैटेजिस्ट जहान बक्शी और डायरेक्टर सुधांशु सरिआ ने इसपर साहित्यिक चोरी (Plagiarism) का इल्जाम लगा दिया था.
अब Alt बालाजी ने बयान जारी कर कहा है, ''9 अप्रैल को हमने हिज स्टोरी का पोस्टर रिलीज किया था और तब हमें सुधांशु की फिल्म LOEV के पोस्टर के बारे में बताया गया. दोनों में दिखने वाली समानताएं को सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं कहा जा सकता. ये हमारी डिजाइन की गलती है, जिसके लिए हम माफी चाहते हैं.''
बयान में आगे कहा गया, ''हम हर डिजाइनर की इज्जत करते हैं और कभी भी किसी का काम यूं ही नहीं उठाएंगे और ना ही किसी के टैलेंट का अपमान करेंगे. ऐसे में पोस्टर बनाने वाले आर्टिस्ट से माफी मांगना जरूरी है. हमने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से पोस्टर को हटा दिया है और हम LOEV फिल्म के खूबसूरत पोस्टर को बनाने वाले सभी आर्टिस्ट्स से दिल से माफी चाहते हैं.''
— ALTBalaji (@altbalaji) April 10, 2021
LOEV के डायरेक्टर ने बोली थी ये बात
हिज स्टोरी और LOEV के पोस्टर्स की समानताओं को देखते हुए जहान बक्शी ने ट्विटर की मदद से Alt बालाजी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा, ''भाई @altbalaji क्या तुम ठीक हो? मेरा मतलब है अगर तुम्हें पोस्टर डिजाइन करने के लिए कोई चाहिए तो मैं मदद कर सकता हूं. मैं वादा करता हूं पोस्टर बनवाना इतना महंगा भी नहीं होता.''
आगे एक और ट्वीट में बक्शी ने लिखा, ''फिल्म LOEV के इस पोस्टर को @TalkPigeonCo ने डिजाइन किया था और इसका इलस्ट्रेशन रोहन पोरे ने किया था. हमने इसे बनवाने में महीनों लगाए थे. सॉलिड समय/पैसे को एक इंडी फिल्म का पोस्टर बनवाने के लिए लगाना मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी जो स्टूडियो आराम से ओरिजिनल डिजाइन बनवा सकता है, वो दूसरों का काम चोरी करने का फैसला ले रहा है. दुखद.''
This poster for LOEV was designed by @TalkPigeonCo and illustrated by Rohan Pore. We spent months on it. Investing solid time/money on a poster for an indie film is difficult. And yet, a studio which surely has the resources to commission original designs opts to steal it. Sad. pic.twitter.com/XYzGcFBmdZ
— JSB (@jahanbakshi) April 9, 2021
फिल्म LOEV के डायरेक्टर सुधांशु सरिआ ने भी इस बारे में ट्विटर पर अपनी बात करते हुए Alt बालाजी की निंदा की थी. सुधांशु ने ट्वीट किया, ''सुबह उठते ही मुझे पता चला कि हमारा मेहनत से बनाया फिल्म LOEV ओरिजिनल पोस्टर Alt बालाजी के समझदार लोगों ने उनकी जी 5 प्रीमियम की वेब सीरीज #HisStoryy के लिए बेधड़क उठा लिया है.''
सुधांशु ने सवाल उठाते हुए आगे ट्वीट किया, ''13 महीनों की भागदौड़ और @TalkPigeonCo के बढ़िया ड्राफ्ट, @jahanbakshi की निगरानी और आर्टिस्ट @rohanpore के बनाए इस खूबसूरत पोस्टर को बस यूं ही बिना शालीनता के उठा लिया गया. मैं खुश हूं कि उन्हें हमारा पोस्टर पसंद तो आया. खुश हूं कि वो एक क्वीर (Queer) स्टोरी बता रहे हैं. लेकिन ऐसा क्यों किया? ये करने की क्या जरूरत थी?
WHY IS THIS INDUSTRY LIKE THIS?
— Sudhanshu Saria (@iamsuds) April 9, 2021
Woke up to find that our painstakingly illustrated, original poster for @loevfilm has just been blatantly ripped off by the geniuses at @altbalaji @ZEE5Premium for their show #HisStoryy // Thread pic.twitter.com/ljQ9vNSa0a
Am glad they liked our poster; am glad they're telling a queer story but why do this? What is the need? We made our poster with no funds to speak of. Why have a massive machinery like @altbalaji @ZEE5India if you can't even come up with your own poster? (3)
— Sudhanshu Saria (@iamsuds) April 9, 2021
As a producer, I apologise to my collaborators and artists for not being able to protect their work better. Please feel RT and Share. This culture must end. @arfilaamba @ShivPanditt @sidmenon1 #LOEV
— Sudhanshu Saria (@iamsuds) April 9, 2021
उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए हिज स्टोरी के एक्टर को टैग किया और लिखा, ''हमने अपने पोस्टर को बिना फंड के बनाया था. Alt बालाजी जैसी बड़ी मशीनरी होने का क्या फायदा जब आप अपना खुद का पोस्टर नहीं बना सकते? और मेरे साथी कलाकारों मृणाल दत्त, सत्यदीप मिश्रा और सुपर्ण, अगर आपको नहीं पता तो अब मैंने आपको बता दिया है. एकता कपूर, अब कुछ बेहतर करते हैं.''
ये है हिज स्टोरी की कहानी
बता दें कि वेब सीरीज हिज स्टोरी, 25 अप्रैल को जी 5 पर आने वाली है. सीरीज में सत्यदीप और मृणाल के अलावा प्रियामणि राज भी नजर आएंगी. प्रियामणि और सत्यदीप सीरीज में कुणाल और साक्षी नाम के कपल का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की जिंदगी में तूफान तब आता है जब साक्षी प्रीत को अपने रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर बुलाती है.