'हर हर शंभू' गाना इस समय टॉक -ऑफ-द-टाउन बना हुआ है. ये गाना असल में अभिलिप्सा पांडा का है. लेकिन फरमानी नाज ने जब से अभिलिप्सा पांडा का ये गाना गाया है, तभी से इसपर विवाद छिड़ गया है. उलेमाओं ने फरमानी नाज के भजन गाने को शरीयत के खिलाफ बताया है. फरमानी नाज पर हो रहे विवाद का फायदा गाने को मिल रहा है. गाने की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी है. लाइमलाइट में आने की वजह से इस गाने की सिंगर अभिलिप्सा पांडा भी स्टार बन गई हैं.
क्या फिल्मों में गाएंगी अभिलिप्सा पांडा?
अभिलिप्सा पांडा के गाने के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. अभिलिप्सा पांडा से एक इंटरव्यू में पूछा गया- आपके जो गाने इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं अगर आपको मौका मिला तो क्या आप उन्हें फिल्मों के लिए भी इसे रिकॉर्ड करेंगे? इसपर अभिलिप्सा पांडा ने कहा कि अगर बड़े ऑफर आएंगे तो मना नहीं करूंगी. डिपेंड करता है फ्यूचर में कैसे ऑफर मिलते हैं.
अभिलिप्सा पांडा ने ये साफ कर दिया है कि अगर उन्होंने फिल्मों में गाने के ऑफर मिलेंगे, तो वो जरूर गाना चाहेंगी. वहीं, हर हर शंभू के फेमस होने पर अभिलिप्सा पांडा ने कहा- मैंने इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं की थी कि गाना इतना ज्यादा ट्रेंड करेगा और लोग इतना ज्यादा प्यार और आशीर्वाद देंगे. मेरे को-आर्टिस्ट मुझे अपडेट करते रहते थे कि सॉन्ग पर अब इतने व्यूज हो गए हैं.
अभिलिप्सा पांडा कैसे बनी सिंगर?
अभिलिप्सा पांडा ने अपने सिंगिंग करियर के बारे में बात करते हुए कहा- मेरी नानी से मेरे संगीत की शुरुआत हुई थी. वो पहले मुझे मंत्र गाना सिखाती थीं और फिर जब में मंत्रों को सुर में गाने लगी तो मेरी फैमिली को पता चला कि मुझ में थोड़ी बहुत कला है. इस तरह से मेरी सिंगिंग की जर्नी शुरू हुई.
अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि वो 8 अलग-अलग भाषाओं में गाना गा सकती हैं. म्यूजिक के बारे में बात करते हुए अभिलिप्सा पांडा ने कहा कि वो म्यूजकि को अपनी जिंदगी में काफी अहम मानती हैं. उन्होंने कहा कि जो बातें वो सामने से नहीं कह पाती हैं उन्हें म्यूजिक के करिए कहने की कोशिश करती हैं.