प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा शादी करने जा रही हैं. अपने बिजनेसमैन मंगेतर सनी कपूर के साथ 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में शादी होगी. गुनीत ने अप्रैल में सगाई का ऐलान किया था. गुनीत ने एक वीडियो शेयर कर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे सनी की दादी (कैंसर से जंग लड़ रही थीं) की खातिर कपल ने शादी का नाटक किया .
गुनीत ने दादी के लिए की झूठी शादी
गुनीत ने पोस्ट में लिखा, "एक बार दादी जी के लिए पूरी शादी का नाटक करने के बाद हम अब वास्तविक जीवन में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालांकि मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ था, लेकिन मेरा पूरा जीवन अब मुंबई में है. मेरी 'कर्मभूमि'. मुझे यहां परिवार जैसे दोस्त मिले हैं. दिल्ली में रिसेप्शन के साथ सारी सेरेमनी मुंबई में होगी. जब मैं 18 साल की थी, तब से मैं शादी करना चाहती थी और आखिरकार पिछले साल सनी से डेटिंग ऐप पर मिली."
वे कहती हैं- ''जब मैं सनी की दादीजी से पहली बार मिली तो उन्होंने कहा- जल्दी शादी कर लो. मैं नाचूंगी. मैंने कहा- आई लव यू दादी. दादी को कैंसर था. वो बस एक ही बात रटती थीं कि सनी की शादी... उनकी हालत हर दिन बिगड़ रही थी. फिर अगले 48 घंटों में हमने दादीजी के लिए शादी करने का फैसला किया. हां हमने अपनी शादी का नाटक किया. जो सगाई थी उसे दादीजी को शादी का इवेंट बताया. दादीजी आईं और हमने जयमाला डालीं उनके लिए. उन्होंने खानदानी जेवरात दिए और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मुझपर चुन्नी रखी, नई दुल्हन का घर में स्वागत हुआ. फिर मैंने कढ़ा प्रसाद बनाया. उन्होंने प्यार से खाया और अपना आशीर्वाद दिया.''
नहीं रहीं गुनीत की दादीजी
गुनीत ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्होंने दादीजी को खो दिया है. वे दादीजी के आंखों के सामने उनके पोते की दुल्हन बनकर खुश हैं. गुनीत ने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे एक ऐसा परिवार मिला है जो इतना प्यार करने वाला है. 23 साल की उम्र में जब से मैंने अपने माता-पिता को खोया, मैंने एक बड़ा परिवार बनाने का सपना देखा है और मैं उस सपने के सच होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. एक बड़े धमाके के साथ साल के अंत का इंतजार और नहीं कर सकती."
कौन है गुनीत का होने वाला दूल्हा?
गुनीत के मंगेतर सनी दिल्ली के बिजनेसमैन और फैशन एंटरप्रन्योर हैं. जो मीनाक्षी क्रिएशंस नाम की एक कंपनी के मालिक हैं. अपने मंगेतर की तारीफ करते हुए गुनीत ने कहा- सनी के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि वह बेहद सरल और प्यार करने वाले व्यक्ति हैं. वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर होने के साथ-साथ सबसे बड़े आलोचक भी हैं. भले ही मैं उनसे पिछले साल ही मिली हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी कर रही हूं. गुनीत और सनी की शादी का हैशटैग #GunSung है.
गुनीत डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस की एक्जीक्यूटिव निर्माता रहीं. उन्होंने 2019 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए एकेडमी पुरस्कार भी जीता. उनकी प्रोडक्शन कंपनी, सिखया एंटरटेनमेंट के बैनर तले गैंग्स ऑफ वासेपुर, द लंचबॉक्स, मसान, जुबान और पग्लैट बनी हैं.