भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत तो पहले ही कर ली है और अब उनकी नई तमिल फिल्म फ्रेंडशिप का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इस फिल्म से आपको अपने कॉलेज के दिन याद आ सकते हैं. हरभजन सिंह की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. फैंस ट्रेलर पर रिएक्ट कर रहे हैं और भज्जी पाजी को बेस्ट विशेज भी दे रहे हैं.
कॉलेज लाइफ में वापस लौटे हरभजन
ट्रेलर की बात करें तो इसमें कॉलेज लाइफ की कॉम्प्लिकेटेड स्टोरी दिखाई गई है. पहले तो सारे स्टूडेंट्स खूब एंजॉय करते हैं और सबकुछ ठीक चल रहा होता है. मगर इसके बाद अचानक से चीजें बिगड़ने लग जाती हैं. पुलिस हरभजन सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार कर के ले जा रही होती है. साथ ही उसका कोई ठोस कारण भी नहीं होता है. इसके बाद स्टूडेंट्स न्याय के हक में अपनी आवाज उठानी शुरू करते हैं. फिल्म की कहानी में पॉलिटिकल एंगल बनता भी नजर आ रहा है. अब ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि आखिर फिल्म की कहानी क्या है.
देखें ट्रेलर-
सस्पेंस भी, एक्शन भी और कॉमेडी भी
तेलुगू और तमिल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. हरभजन ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा कि- थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी, रिवेंज, एक्शन, सेंटिमेंट और इमोशन्स. सबकुछ आपको ये एक सुपरएंटरटेनिंग फिल्म फ्रेंडशिप में मिल जाएगा. #Friendship का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने किया है. फिल्म में एक्शन किंग अर्जुन एक अहम रोल में नजर आएंगे. इशके अलावा सतीश फिल्म में हरभजन सिंह के दोस्त का रोल प्ले करेंगे.
Big Boss OTT: Akshara Singh के बेघर होने से नाराज उनके पापा, करण जौहर पर भड़के
शानदार क्रिकेटर रहे हैं हरभजन
हरभजन सिंह का क्रिकेट में करियर शानदार रहा है. वे भारत की तरफ से अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने धमाल मचाया है. अब वे अभिनय के क्षेत्र में भी अपना नाम कमाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. फैंस को इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस कैसी लगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.